(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

डिप्स कालेज ऑफ़ एजुकेशन ढिलवां में इटर कालेज डैक्लामेशन तथा पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता आयोजित






जालन्धर (JJS) परवीन:-  डिप्स कॉलेज ढिलवां के प्रांगण में इंटर कालेज डैक्लामेशन तथा पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 37 से अधिक स्कूल तथा कालेजों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने कौशल को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता का नेतृत्व डिप्स कालेज ऑफ़ एजुक्शन ढिलवां की डायरैक्टर कंचन कोहली ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एम.जी.एन कालेज के रिटायर्ड प्रो. डा. हरजीत सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में सैक्रेड हार्ट इंटरनैश्नल कालेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसीपल डा. तीरथ सिंह उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषय जैसे यूथ एज़ प्रोटैक्टर ऑफ नेशन, स्ट्रैस मैनेजमैंट एंड मैंटल हाइजीन ऑफ द स्टूडैंट, सोशल मीडिया एंड इंटरनैट एडिक्शन, ड्रग्स, स्कूल एंड सोसाईटी आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। 

पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बर्ड कंजरवेशन, ह्यूमन राईट्स, तथा जैंडर इक्वैलटी पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बना कर अपने मन के विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्राफी लायलपुर खालसा कालेज ऑफ एजुकेशन जालंधर के नाम रही। डैक्लामेशन प्रतियोगिता में जी.एन.कालेज ऑफ एजुकेशन कपूरथला तथा लायलपुर खालसा कालेज ऑफ एजुकेशन ने प्रथम स्थान इनोसैंट हार्टस कालेज ऑफ एजुक्शन तथा लायलपुर खालसा कालेज जालंधर दूसरे स्थान पर रहे। रामगढिय़ा कालेज ऑफ एजुकेशन फगवाड़ा ने कांसलेशन इनाम प्राप्त किया। पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में इनोसैंट हार्डस कालेज ऑफ एजुकेशन ने प्रथम स्थान, श्री गुरू अंगद देव जी कालेज ऑफ एजुकेशन खडूर साहिब ने दूसरा स्थान तथा एम.के कालेज ऑफ एजुकेशन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में डिप्स स्कूल ढिलवां की छात्रा रिशिका ने डैक्लामेशन में प्रथम स्थान तथा डिप्स ढिलवां की छात्रा सिमरप्रीत कौर ने पोस्टर मेंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि तथा डिप्स कालेज की डायरैक्टर कंचन कोहली ने बधाई दी तथा मैडल व पुरस्कार देकर पुरसकृत किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar