(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

भंगड़े की बोलियो पर डीएवी कॉलेज के कलाकारों के थिरकते कदमो से गणतंत्र दिवस पर जीता सबक दिल






जालन्धर (JJS) मोहित:- गणतंत्र दिवस के मौके पर जालंधर शहर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में हुए परेड के दौरान डीएवी कॉलेज के 70 कलाकारों ने पंजाब के कल्चर को दर्शाते हुए एक बेहद ही खूबसूरत भंगड़े का पेशकश किया। इस मौके पर स्टेडियम में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंद्रा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, उत्कृष्ट एमएलऐ तथा जालंधर शहर के कमिश्नर एवम डिप्टी कमिश्नर भी मौजूद थे । स्टूडेंट्स के भांगड़ा की अत्यन्त प्रशंसा करते हुए मुख्यातिथि श्री ब्रह्म मोहिंद्रा, कमिश्नर जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर एवम डिप्टी कमिश्नर श्री वरिंदर कुमार शर्मा ने डीएवी की समूर्ण टीम को ट्राफी और सर्टिफ़िकेट देकर सम्मनित किया।इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार अरोड़ा ने टीम लीडर प्रो. एकजोत कौर एवम बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि भंगड़ा और गिद्धा पंजाबी  सभ्याचार के शान के प्रतीक हैं, प्रिन्सिपल अरोड़ा ने आगे कहा कि पंजाब की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी से स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व का विकास होने के अलावा अभिव्यक्ति की भावना में भी बढ़ोतरी होती है, तथा जिस प्रकार से हमारे स्टूडेंट कलाकारों ने भंगड़े और गिद्दे की प्रदर्शनी की है उस पर में सभी को बधाई देता हूँ। इस दौरान इस टीम की कोऑर्डिनेटर प्रो. एकजोत कौर ने कहा कि हमारी टीम गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य के लिए काफी दिनों से मेहनत कर रही थी एवम गणतंत्र दिवस समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करके उन्होंने मौजूद सभी लोगों की वाहवाही लूटी। उन्होंने अपनी टीम को इसके लिए अपनी बधाई दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar