(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

जी॰ डी॰ गोयंका स्कूल जालंधर ने करवाया‘लंग्स केयर’ कार्यशाला का आयोजन






जालन्धर (JJS) अजय छाबड़ा:- मनुष्य की देह को ईश्वर की बनाई हुई तमाम कृतियों में से सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। आज के इस प्रदूषण भरे वातावरण में अपने आपको स्वस्थ रखना ही हम सब के लिए एक चुनौती बन गई है। अपने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी विकारों से मुक्त रखने के उद्देश्य से आज जी॰ डी॰ गोयंका इंटरनेशनल स्कूल जालंधरने लंग्स केयर फाउंडेशन के सहयोग से विद्यालय की प्रधानाचार्या मौसमी बैनर्जी की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन करवाया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में शामिल सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली के लंग्स सर्जन डॉ॰ हर्षवर्धन ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य विकारों से आवगत करवाया और उन्हें अपने फेफड़ों की बेहतर देखभाल करने के तरीके भी समझाए। इस अवसर पर उनके साथ राजीव खुराना लंग्स केयर फाउंडेशन के फाउंडर ट्रस्टी एंड इंटरनेशनल मैनजमेंट कंसल्टेंट, मात्रुश्री प्रोग्राम डायरेक्टर भी उपस्थित थीं। विद्यालय के चेयरमेन टी॰डी॰ दुआ और प्रधानाचार्या मौसमी बैनर्जी नें डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद करते हुए आशा व्यक्त की कि इस कार्यशाला से विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय के समूह स्टाफ को भी जरूर लाभ पहुँचेगा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar