(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में वोटिंग अवेयरनेस के लिए करवाया गया सेमिनार | एच.एम.वी. में फेयरवेल- 2024 कभी अलविदा न कहना का आयोजन | द नॉलेज रिव्यू ने एचएमवी को साइकोलॉजी एवं कॉमर्स में राष्ट्रीय स्तर पर किया सर्वोत्तम घोषित | सीटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए चुनाव जागरूकता सत्र आयोजित | एनआईटी जालंधर ने विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए |

डीएवी कॉलेज के 22 विद्यार्थियों ने पास की टीसीएस की लिखित परीक्षा






जालन्धर (JJS) मोहित:- डीएवी कॉलेज, जालन्धर के 22 विद्यार्थी टीसीएस की लिखित परीक्षा पास करने में सफल हुए। यह परीक्षा पैन इंडिया द्वारा ली गई, जोकि ऑनलाइन परीक्षा थी। जिसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिक, कोडिंग एवम अंग्रेज़ी का अलग अलग सेक्शन में ऑनलाइन टेस्ट हुआ। इस परीक्षा में डीएवी कॉलेज के बीकॉम, बीएससी, एमएससी एवम एमकॉम के कुल 80 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 22 विद्यार्थी सफल हुए।

टीसीएस (टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज़) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय आईटी कंसल्टेंसी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। कंपनी दुनिया भर के 46 देशों में काम करती है। टीसीएस कंपनी एशिया की सबसे बड़ी सेवा प्रदाता है। टीसीएस में जीवन रोमांचक है क्योंकि उनके पास ऊर्जावान काम का माहौल और सहयोगात्मक संस्कृति है। यदि किसी उम्मीदवार को उत्तेजक कार्यस्थल के साथ एक सुरक्षित कैरियर की आवश्यकता है तो टीसीएस उम्मीदवार के लिए सबसे अच्छा है। हर साल टीसीएस अपने कार्यस्थल के लिए उपयुक्त कौशल वाले सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को भर्ती करने के लिए एक भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है। चयन प्रक्रिया में तीन राउंड शामिल हैं- लिखित परीक्षा, तकनीकी और प्रबंधकीय साक्षात्कार, मानव संसाधन (एचआर) साक्षात्कार। लिखित परीक्षा के लिए समय स्थायित्व 90 मिनट है। पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार को स्नातक होना चाहिए। टीसीएस परीक्षा में उम्मीदवार केवल तभी अगले दौर के लिए पात्र हैं, यदि वे लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं।

प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा ने इस मौके पर उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को अपनी बधाई दी एवम अगले दौर के लिए भी शुभकामाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारा कॉलेज लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम कार्य कर रहा है। टीसीएस एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है एवम इसमें कार्य करना विद्यार्थियों का स्वप्न सच होने जैसा है। हमारे विद्यार्थी अब इससे एक कदम ही दूर हैं और मैं उम्मीद करता हूँ कि वो अगला दौर भी पार करने में सफल होंगे और टीसीएस का हिस्सा बनेंगे।

डीन ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट सेल प्रो. मानव अग्रवाल ने कहा कि कॉलेज का प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों को सफल करियर देने के लिए सदैव ही प्रयत्नशील रहा है। टीसीएस की परीक्षा के बाद साक्षात्कार होगा। जिसके लिए भी पिछले महीने विद्यार्थियों के लिए वर्कशॉप लगाई गई थी। एवम हम उम्मीद करते हैं कि विद्यार्थियों को इससे बहुत मदद मिली होगी और वो टीसीएस का साक्षात्कार भी सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे। इसके लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

पास हुए स्टूडेंट्स: 

अमनदीप कौर (बी कॉम) अमृतपाल (बी एस सी एकनॉमिक्स)अनीश शर्मा  (बी एस सी नॉन मेडिकल) असमीत सैनी (बीएससी कम्प्यूटर साइयन्स) भूपेश ( पी जी डी एफ एस) दीपाली (बीसीए)हर्षित तनेजा ( बी कॉम) जीतू ( बी कॉम) करणदीप (बीएससी कम्प्यूटर साइयन्स)मनदीप (बीसीए) मनोहर (बीएससी कम्प्यूटर साइयन्स) मृणाल ( बी कॉम ) पारुल शर्मा (बी कॉम) अक्षय (पी जी डी एफ एस)   राहुल (बीसीए )राजन (बीएससी कम्प्यूटर साइयन्स) रंजीत / दीपक ( बी कॉम)   रुपाली (बीएससी कम्प्यूटर साइयन्स) सर्वेश आहूजा ( बीकॉम) शिवांगी ( बीकॉम) सुशांत (बीसीए)   वंशिका धीर ( बीकॉम) टीसीएस की परीक्षा सफल करने में सफल हुए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar