(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया | एच ऍम वी के सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फंडामेंटल ऑफ न्यू रिसर्च मेथड्स पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | चन्नी के पिछले दुष्कर्म लोकसभा चुनाव में कर रहे हैं उनका पीछा: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया |

इनोसैंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई में शानदार प्रदर्शन






जालन्धर (JJS) अजय छाबड़ा:-  नैशनल टैस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई (जेईई) मेंस की परीक्षा में इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों के पर्सेटाइल जारी किए हैं। वैभव मक्कड़ ने (98.46), गुरजोत ने (97.11), तान्या ने (92.03), प्रितिश ने (92.01), रिपुदमन सिंह ने (92.00), रसलीन ने (89.37), दिव्यांशु कटारिया ने (88.31), कनिष्का ने (88.03), दीप शिखा ने (87.09) दिव्यांशी ने (87.07), इशान ने (87.03), दीपाली अग्रवाल ने (85.97), पीयूष ने (85.06), यशिका ने (84.96), तुषिता कपूर ने (84.05), दीपाली ने (82.39), आशमन ने (82.07), राधव शर्मा (81.06) कुशल (81.01), न्यास स्याल तथा नीलेश ने 80 पर्सेंटाइल प्राप्त की। इनके फाइनल रैंक जेईई की दूसरी परीक्षा के बाद ही जारी होंगे। विद्यालय के डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी तथा अप्रैल में होने वाली परीक्षा में अच्छे प्रतिशत प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। इनोसैंट हार्ट्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को विद्यार्थियों की इस सफलता पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar