(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

सर्व साँझा रूहानी मिशन की ओर से चौथे निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन






जालंधर : परम पूज्य संत श्री जीवन बीर जी महाराज की पुण्यतिथि पर सर्व साँझा रूहानी मिशन की ओर से चौथे निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । कैंप का आयोजन मिशन द्वारा अपने सत्संग घर मदन एन्क्लेव, जनक नगर बस्ती शेख में किया गया । जिसमे पिम्स के माहिर डॉक्टर्स द्वारा मरीजों की जांच की गई। कैंप में १९० मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। कैंप में मरीजों का ब्लड प्रेशर,शुगर , बच्चों के रोगों का आदि निशुल्क चेकअप किया गया । कैंप का उद्धघाटन गुरु रजनी माता जी ने मिशन के प्रमुख सेवक श्री सुभाष चंदर से करवाया । गुरु रजनी माता जी ने कहा कि मिशन का मक़सद अध्यात्म के साथ साथ लोगो की सेवा करना भी है। उन्होंने कहा कि जो जरूरतमंद लोग दवाई नहीं खरीद सकते वह मेडिकल कैंप में आकर अपनी जाँच करवाकर फ्री दवाई प्राप्त कर सकते है ।मिशन की ओर से ऐसे मेडिकल कैंप आगे भी लगते रहेंगे । मिशन की ओर से नवजोत मक्कड़ ने बताया कि परम पूज्य संत श्री जीवन बीर जी महाराज की छठी पुण्य तिथि २७/०१/२०१९ पर इसी स्थान पर रूहानी सत्संग गुरु रजनी माता जी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर साहिल अरोड़ा, अजय छाबड़ा, राजेश बब्बर, शक्ति कुमार, मोहित अरोड़ा, तरुण कुमार, प्रेम अरोड़ा,सुरिंदर अरोड़ा,राजिंदर कुमार, कंचन रानी, आशा रानी, किरण गोहिल, सुनैना मक्कड़, राज राहुल, उर्मिल ज्योति आदि सेवादार उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar