(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

लायंस क्लब जालंधर में लोहड़ी के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित






गायिका रंजना व कॉमेडियन जुगली शुगली ने बांधा समा

जालंधर : लायंस क्लब जालंधर के प्रधान दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित लोहड़ी का पावन त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मशहूर गायिका रंजना, कॉमेडियन जुगली शुगली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का लायन सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया।प्रधान शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को लोहड़ी के त्यौहार की बधाई देते हुए सभी की सुख समृद्धि की कामना की और क्लब द्वारा किए जा रहे निष्काम जन सेवा कार्यो की खूब प्रशंसा की और ऐसे ही कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा लायंस क्लब जालंधर केवल जिला 321 ङी या मल्टीपल में ही नहीं अपितु लायंस इंटरनेशनल में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। इस स्तर पर पहुंचाने में क्लब के सभी पूर्व प्रधानों ने अपने अपने वर्षों में की गई कड़ी मेहनत लगन व अनुभव का बड़ा योगदान रहा है। इसलिए इस खुशी के मौके पर उन सभी को सम्मानित किया जा रहा है। लायंस मेंबरों को वनस की पिन लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव विपुल त्रिखा, खजांची पीएन आनंद, पी आर ओ श्री राम आनंद ,पूर्व प्रधान विजय सहगल, ललितेश भासीन, नरेंद्र भसीन. डीपी छाबड़ा, आरस आनंद, रवि मलिक , अश्विनी सहगल, अजीत सिंह, पी जेएस अनेजा, जोगिंदर सिंह, एमपी सिंह, संजीव मड़िया, मोंगा जी, आरसी गुलाटी, जीडी कुंद्रा, लायन दया किशन छाबड़ा, एके बहल, जगन्नाथ सैनी, साहिल अरोड़ा, परमिंदर सिंह, गोपाल कृष्ण लुंबा, हर्षवर्धन शर्मा, जितेंद्र सोनी, राजीव सूद, वाइस प्रधान कुलविंदर फुल, राजेंद्र बहल, जे पी एस सिद्धू, हरभजन सिंह सैनी तथा बड़ी संख्या में लायन सदस्य परिवार समेत उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar