(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित | के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना | वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन | संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन |

सेंट सोल्जर छात्रों ने कैंडल लाइटिंग केक काट कर मनाया क्रिसमस






जालंधर (JJS) अजय :- सेंट सोल्जर इंस्टीटूशन्स ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में क्रिसमस का पर्व मनाया गया। जिसमें प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए जिसमें मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, प्रिंसिपल संदीप लोहानी द्वारा किया गया। इस अवसर कुछ दिन पहले की गई केक मिक्सिंग सेरेमनी के अलगे पड़ाव में छात्रों द्वारा स्पैशल कैंडल लाइटिंग केक तैयार किया गया। इस अवसर पर छात्रों ज्योति, कमल, वेमुला, अलोक, शुबरिन्दर, विकास, अभिनव, रीना, सुमित, एकता आदि डांस, स्किट, सिंगिंग, लघु नाटिका पेश किया गया। छात्रों द्वारा लोगों को जात-पात को ना मानकर एकजुटता और मिलकर रहने का सन्देश दिया गया । इसके अतिरिक्त सभी ने मिलकर क्रिसमस का केक काटकर एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया और क्रिसमस की बधाई दी। प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दी।

  

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar