(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

इनोसैंट हार्ट्स के इनोकिड्स में अभिभावकों के साथ इंडक्शन प्रोग्राम






जालंधर (JJS) अजय :- इनोसैंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन व लोहारां में नर्सरी कक्षा में वर्ष 2019-20 के लिए दाखिला पाने वाले बच्चों के अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन सदस्यों के बीच इंडक्शन प्रोग्राम करवाया गया। अभिभावकों का स्वागत मैडम बनदीप द्वारा किया गया। उन्होंने अभिभावकों को स्कूल के नियमों से अवगत करवाया। इस अवसर पर आहार विशेषज्ञ मोनिषा सिक्का को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया जिन्होंने बच्चों की ‘फूड व न्युट्रिशन’ संबंधी आवश्यकताओं से अभिभावकों को अवगत करवाया। बच्चों के आहार व पोषण संबंधी उनसे प्रश्न भी किए गए और सही उत्तर देने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों के टिफिन में पौष्टिक भोजन व स्नैक्स ही भेजें। इसी अवसर पर विद्यालय की मनोविज्ञान विशेषज्ञ हिमानी सिंह ने अभिभावकों के साथ ‘गुड पेरेंटिग’ के टिप्स सांझे किए जो बच्चों के पालन-पोषण को लेकर उनके सहायक होंगे। उन्होंने इसी से संबंधित उन्हें मूवी क्लिपस भी दिखाई। इस इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान शर्मिला नाकरा (वाइस प्रिंसीपल), गुरमीत कौर (इनोकिड्स इंचार्ज, जी.एम.टी.), अल्का अरोड़ा (इनोकिड्स इंचार्ज, लोहारां) उपस्थित थीं। उन्होंने अभिभावकों को स्कूल के नियमों को अपनाने व बच्चों के भविष्य को संवारने में सहयोग देने की अपील की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar