(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

मेयर वर्ल्ड स्कूल में ‘अराउंड द वर्ल्ड’ विषय पर आधारित संघ्या कार्निवल का आयोजन किया






कार्निवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में टीमवर्क की भावना पैदा करना: नीरजा मेयर

जालंधर (JJS) मोहित:-सुरमय शाम, बचपन की याद, खिलखिलाते चेहरे, झूलों संग झूलना, नवीनतम की ओर अग्रसर होते मेयर वर्ल्ड स्कूल में ‘अराउंड द वर्ल्ड’ विषय पर आधारित संघ्या कार्निवल का आयोजन किया गया। जालंधर में प्रथम बार संघ्या कार्निवल का श्रेय मेयर वर्ल्ड स्कूल को जाता है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राजेश मेयर, वाईस चेयर पर्सन नीरजा मेयर, प्रधानाचार्य सुमन राणा जी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल क्रियाओं एवं व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। जैसे इटालियन तंबोला, अमेरिकंका हूप्पल, चाइनीज लक्की सॉक्स, ब्रिटिशर्ज लक्की डिप, जैपनीज पलिंकों, कैनेडियन सॉकर फिवर, स्विस, इंटरपॉल, अफ्रीकन एयन प्लेन टॉस, इंडियन स्नैक्स एंड लैडर, ब्राकाीलियन अंडर वाटर टारगट, फीडिंग द रशियन क्लॉन, फिशिंग द फैंच बॉटल, ऑस्ट्रेलियन चॉकलेट विहल, आदि का प्रबंध किया गया। विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल द्वारा बच्चों को अपनी ओर आकर्षित किया गया। `एवं टैटू के स्टॉल ने तो इस मेले को ओर भी चार चाँद लगा दिए। झूले झूलते हुए बच्चे बहुत ही प्रसन्नचित दिखाई दे रहे थे। लक्की डिप एवं ड्रा द्वारा अभिभावक एवं मेहमान उत्सुक एवं उत्साहित दिखाई दे रहे थे। संगीत एवं नृत्य में झूमते बच्चे फूले नहीं समा रहे थे। एडीडास कंपनी की तरफ से बूटों का स्टॉल लगाया गया। एन एच एस अस्पताल की तरफ से मुफ्त चैकअप एवं सी.पी.आर की ट्रेनिंग दी गई। टाटा मोटर्स की तरफ से भी स्टॉल लगाया गया जिसमें उन्होंने नई गाड़ी का विज्ञापन देकर आए हुए मेहमानों को रूबरूह किया। 

इस अवसर पर स्कूल के वाईस चेयरपर्सन नीरजा मेयर एवं प्रिंसीपल सुमन राणा जी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। स्कूल का यह रंगारंग कार्यक्रम मनमोहक एवं आनंदमय था। बच्चों, अभिभावकों, वाईस चेयरपर्सन, प्रधानाचार्य, अध्यापकवृंद सब ने मिलकर इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। प्रधानाचार्य जी ने अपने संदेश में कहा कि इस कार्निवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में टीमवर्क की भावना पैदा करना है और प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ आनंदमय पलों को जोडक़र जीवन में बदलाव लाना है ताकि आज की शिक्षा नीति को अपनाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar