(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

यूनिवर्सिटी में डी ए वी के एम.ए.संस्कृत दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में कॉलेज का रिज़ल्ट श्रेष्ठ






संस्कृत भाषा को और बढ़ावा मिले इसलिए कॉलेज में संस्कृत सबजेक्ट को नि:शुल्क पढ़ाया जाता है

जालंधर : डी ए वी कॉलेज, जालंधर के एम.ए. संस्कृत विभाग के होनहार छात्र "सुरेश कुमार " ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा ली गई एम ए दूसरे सेमेस्टर की  परीक्षा में 666/800 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी  में प्रथम स्थान , रजनी ने 616/800 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिन्सिपल डॉ एस. के. अरोड़ा ने इस शानदार उपलब्धि पर शुभकामनायें देते हुए कहा कि संस्कृत में कॉलेज का रिज़ल्ट हर साल ही बेहतरीन होता है और इस साल कॉलेज को भी श्रेष्ठ रिज़ल्ट मिला, यह अपने आप में ऐतिहासिक भी है और ख़ुशी का भी पल है। पूरा कॉलेज संस्कृत विभाग पर गर्व महसूस कर रहा है।
प्रि .अरोड़ा ने इस शानदार रिज़ल्ट के लिये छात्र- छात्राओं, विभाग की मुखीं डॉ विजय कुमारी गुप्ता, डॉ जीवन आशा, प्रो ऋतु तलवार, प्रो टीना वैद, प्रो विवेक शर्मा और विभाग के सदस्यो को बधाई दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar