(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

के.एम.वी की छात्राओं ने शॉपर स्टाप रिटेल स्टोर का दौरा किया






जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर हमेशा से ही छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए अग्रसर रहा है। इसी के तहत बी. वॉक एवं एम.वॉक रिटेल मैनेजमैंट की छात्राओं ने रिटेल की व्यवहारिक गतिविधियों के बारे में जानने के लिए रिटेल स्टोर शॉपर का दौरा किया। इसमें छात्राओं ने रिटेल की अनेक गतिविधियों स्टोर ले आउट, विज़ुअल मर्चेडाइजिंग, स्टॉक हैडलिंग, मर्चेडाइजिंग मैनेजमैंट, स्टोर ओपरेशनस, कस्टमर हैडलिंग, फीडबैक और क्यूरी हैडलिंग आदि के बारे में जाना। इसके साथ-साथ छात्राओं को नवीनतम ब्रैंड एवं उत्पादों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कालेज प्राचार्या प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बीवॉक रिटेल मैनेजमैंट की फैकल्टी द्वारा लिए गए इस कदम की सराहना की और कहा कि प्रतियोगिता पूर्ण वातावरण में छात्राओं की रचनात्मकता व्यवहारिक ज्ञान से ही बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस सैशन से डी.डी.यू. कौशल केंद्र के अंतर्गत शुरु की गई एम.वॉक. रिटेल मैनेजमैंट की छात्राओं को भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय माणकों के अनुसार रिटेल से संबंधित बारीकियों के बारे में जागरुक किया जा रहा है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar