(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में प्रतिनिधिता करेंगे सेंट सोल्जर के खिलाडी






जालंधर (JJS)मोहित:-  स्टूडेंट ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा गुजरात में करवाए गए एथलेटिक्स नैशनल टूर्नामेंट में सेंट सोल्जर कॉलेज बस्ती दानिशमंदा के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर मैडल जीत संस्था का नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सन्मानित करते हुए प्रभजोत कौर ने अंडर 22 में 200 मीटर में गोल्ड, 100 मीटर में ब्रोंज, पायल ने 300 मीटर में सिल्वर, 500 मीटर में ब्रोंज, साहिल ने 5000 मीटर में ब्रोंज, 10000 मीटर में ब्रोंज मैडल कर इंटरनैशनल टूर्नामनेट जो कि ऑस्ट्रेलिया में जनवरी में होने जा रहा है, उसमें अपनी जगह बनाई। कोच जगमीत सिंह ने बताया कि इस नैशनल टूर्नामेंट में देश के 22 राज्यों की टीमें भाग लिया था। इसे पहले सेंट सोल्जर कॉलेज दानिशमंदा के छात्र मलेशिया के लिए चयनित हुए थे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों और कॉलेज मैनेजमेंट को बधाई देते हुए छात्रों को भविष्य में भी ऐसे ही खेलने और संस्था का नाम चमकाने के लिए शुभ कामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि इंटरनैशनल लेवल के लिए छात्रों को सुविधाऐं प्रदान की जाएँगी। 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar