(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

डिप्स यू.ई तथा सूरानुस्सी में मनाया बाल दिवस






जालंधर (JJS) मोहित:- डिप्स अर्बन एस्टेट फेज-1 के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन तथा सूरानुससी में विशेष प्राथर्ना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें यू.ई के प्रांगण को विभिन्न स्टालों से सुसज्जित किया। इस दिन को मनाते हुए डिप्स यूरानुस्सी में प्रिंसीपल बेला कपूर के नेतृत्व में अयोजित विशेष प्रार्थना सभा में नन्हे मुन्नों ने चाचा नेहरू का रूप धारण कर उनके जीवन से संबंधित जीवनी को सबके समक्ष प्रस्तुत किया तथा विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेकर इस दिन को मनाया। इसी दौरान डिप्स यू.ई में सुसज्जित बाल मेले में विद्यार्थियों केुिलए विभिन्न खाद्य पदार्थो के स्टाल लगाए गए। जिनका सभी विद्यार्थियों ने मजा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स स्टाल जैसे लक्की 7, होल्ड द बॉल एंड ड्राप इम ए सर्कल, स्पून ट्रेल, ब्रेक द पिरामिड, सर्च द क्वाईन, म्यूजिकल चेयर्स आदि खेल रखे गए। जिसनें खेल कर विद्यार्थियों ने इस दिन का भरपूर लुत्फ उठाया । कार्यक्रम का आगाज डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई देते हए किया। इस दौरान उन्होंने सभी स्टाल की शिरकत की तथा विभिन्न खेलों को भी खेला । इस दौरान उनके साथ स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा भी उपस्थित थे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस दिन के महत्व बताया तथा प्री-विंग के नन्हें मुन्नों को हमारे देश के प्रथम प्रधान मंत्री के बारे जानकारी दी तथा कहां कि उन्हों बच्चों से बहुत प्यार था तथा उन्हीं के जन्म दिवस के अवसर पर इस दिन को मनाया जाता है।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar