(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

इनोसैंट हार्ट्स कालेज आफ एजुकेशन में मनाई ग्रीन दीवाली






जालंधर (JJS) अजय छाबड़ा:-इनोसैंट हार्ट्स कालेज आफ एजुकेशन ने जालन्धर के विभिन्न स्कूलों में इंटरशिप कार्यक्रम के दौरान 29 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक पांच दिवसीय पटाखा रहित दीवाली अभियान का आयोजन किया जिसमें इनोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां ब्रांच, रायल वल्र्ड स्कूल ब्रांच, सोशल कान्वैंट स्कूल व लायलपुर खालसा पब्लिक स्कूल शामिल थे। पटाखे चलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से इस प्रकार की गतिविधि का आयोजन किया गया। विद्यार्थी-अध्यापकों ने पटाखा रहित दीवाली के पोस्टर, दीयों की सजावट, रंगोली मुकाबलों का आयोजन किया। दीवाली से संबंधित पावर प्वाईंट प्रस्तुति भी की गई। विद्यार्थी-अध्यापकों व स्कूल के विद्यार्थियों ने आस-पास के गांवों में पटाखों के हानिकारक प्रभावों प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली तथा लोगों को अपने आस-पास के पर्यावरण को और अधिक साफ-सुथरा व हरा-भरा बनाने के लिए जागरूक किया। स्कूल के विद्यार्थियों को इनाम व प्रमाण पत्र दिए गए। प्रिंसीपल डा. अरजिन्द्र सिंह पूरे आयोजन के मार्गदर्शक थे। उन्होंने कहा कि हमें दीवाली पर अपने अंदर प्रकाश भरना चाहिए तथा इस सकारात्मक सोच को आस-पास के लोगों तक भी पहुंचाना चाहिए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar