(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

डिस्ट्रिक हैडबाल टूर्नामैंट में डिप्स आई. एम .टी तीसरे स्थान पर






जालंधर (JJS) मोहित :-डिप्स आई.एम.टी के लडक़े तथा लड़कियों की टीम ने अपने खेल कौशल के प्रदर्शन को प्रदर्शित करते हुए हैडबाल टूर्नामैंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। गत दिवस डी.ए.वी कालेज परिसर में जि़ला स्तरीय ओपन हैडबॉल टूर्नामैंट आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न कालेज के लडक़े तथा लड़कियों की टीमों ने भाग लिया तथा अपने खेल को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता दौरान आई.एम.टी अंडर 25 लड़कियों की टीम का फाईनल मैच एम.जी.एम के साथ खेला गया। जिसमें डिप्स की छात्राओं अमनप्रीत कौर, परविंदर कौर, मनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, सविता, मनप्रीत, हरप्रीत, निशा, मानसी, अंजु, खुशबू, निकिता, प्रियांका, शिव्या तथा निश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ लडक़ों की टीम का फाईनल मैच दोसाज कला के साथ खेला गया। जिसमें डिप्स के छात्रों रमनदीप पाल, अमित कुमार, अरूनपाल, मनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, सौरव कुमार, मंथन, सिकंदर, मनप्रीत, विजय कुमार, हरविंदर त्तथा लखविंदर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा, डायरैक्टर के.के. हांडू, प्रिंसीपल सिमरनजीत सिंह ने बधाई दी तथा कहा कि वह आशा करते है कि उनके विद्यार्थी भविष्य में इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar