(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

डी ए वी कॉलेज के परिसर में पूर्ण उत्साह और जोश के साथ शुरू हुआ युवा महोत्सव 






ए-जोन कॉलेजों का जोनल युवक मेला डीएवी कॉलेज में भंगड़े से शुरू

जालंधर (JJS) साहिल :- गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी जोनल ए का युवक मेला गुरुवार भंगड़े के साथ शुरू हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में युवा विभिन्न सभ्याचारक आयटमों में भाग लेंगे। यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्य मेहमान रिटार्यड जस्टिस श्री एन.के. सूद ने किया। जिनका स्वागत प्रिंसिपल डा एस. के. अरोड़ा, वाईस प्रिंसिपल प्रो वी.के. सरीन, वाईस प्रिंसिपल प्रो. अरुण मेहरा, डा. जगजीत कौर (डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट, जीएनडीयू), डा. जे. आर. गर्ग (डीन ईएमए), स्टाफ़ सेक्रेटेरी प्रो विपन झांझी, डा. संजीव धवन, प्रो. कुंवर राजीव, प्रो. एस. एस. रंधावा पी आर ओ प्रो मनीष खन्ना,एवम डा. दिनेश अरोड़ा द्वारा किया गया। 

डा. जगजीत कौर (डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट, जीएनडीयू) ने कहा कि विद्यार्थियों को जिंदगी में दृढ़ निश्चय और कामयाबी हासिल करना बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को हार जीत की परवाह किए बिना प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा ने कहा कि डीएवी को यूथ फेस्टिवल के जोनल मुकाबलों की जिम्मेदारी मिलना डीएवी के लिए गर्व की बात है। 5 साल बाद डीएवी कॉलेज को यूथ फेस्टिवल का आयोजक बनने का मौका मिला है। हम सबको आश्वस्त करते हैं कि डीएवी इसे सफल बनाने में पूरी तत्परता से कार्य करेगा और आप सभी को भरपूर मनोरंजन देखने को मिलेगा। डीन ईएमए डा. जे. आर. गर्ग ने कहा कि डीएवी कॉलेज ए जोन के यूथ फेस्टिवल को बेहतरीन बनाएगा। हमने पूरी तैयारियां की है कि सभी कॉलेजों को कोई असुविधा ना हो। मुख्य इवेंट्स ऑडिटोरियम में होंगे जबकि ऑडिटोरियम के इलावा कॉलेज के अन्य हिस्सों में होने वाले इवेंट्स के लिए भी स्टेजों को तैयार किया गया है। प्रिन्सिपल डॉक् एस के अरोड़ा, वाइस प्रिन्सिपल प्रो वी के सरीन, डीन ईएम ए डॉ जे आर गर्ग, डॉ संजीव धवन, प्रो एस एस रंधावा और स्टाफ़ सेक्रेटेरी प्रो विपन झंजी  ने अतिथियों को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रो. एस. के. मिड्डा, प्रो. कोमल सोनी, प्रो. गीतिका जैन, प्रो. प्रदीप कौर, प्रो. राजेश्वर, प्रो. साहिब सिंह, प्रो. मनीष खन्ना, प्रो, ज्योति वर्धन महाजन, प्रो सुमित शर्मा एवम अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे।

मुकाबलों के विजेता:
भंगड़ा:
1. खालसा कॉलेज, अमृतसर
2. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
3. टीआरआई शताब्दी, जीजीएस खालसा कॉलेज, अमृतसर।

रंगोली:
1. बीबीके डीएवी, अमृतसर
2. डीएवी कॉलेज, अमृतसर
3. एसडीएसपी मेमोरियल कॉलेज फ़ॉर वीमेन एवम खालसा कॉलेज अमृतसर।

फुलकारी:
1. एसडीएसपी मेमोरियल कॉलेज फ़ॉर वीमेन
2. बीबीकेडीएवी कॉलेज, अमृतसर
3. खालसा कॉलेज अमृतसर।

क्विज:
1. बीबीके डीएवी, अमृतसर
2. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
3. खालसा कॉलेज अमृतसर
4. हिन्दू कॉलेज, अमृतसर

ग्रुप शब्द:
1. बीबीके डीएवी, अमृतसर
2. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
3. एसडीएसपी मेमोरियल कॉलेज फ़ॉर वीमेन एवम ट्राई शताब्दी जीजीएस खालसा कॉलेज

कविशरी:
1. बीबीके डीएवी, अमृतसर
2. खालसा कॉलेज फ़ॉर वीमेन अमृतसर
3. खालसा कॉलेज अमृतसर एवम एसडीएसपी मेमोरियल कॉलेज फ़ॉर वीमेन

ग्रुप भजन:
1. बीबीके डीएवी, अमृतसर
2. खालसा कॉलेज अमृतसर
3. एसडीएसपी मेमोरियल कॉलेज फ़ॉर वीमेन एवम ट्राई शताब्दी जीजीएस खालसा कॉलेज

वार:
1. बीबीके डीएवी, अमृतसर
2. खालसा कॉलेज अमृतसर
3. एसडीएसपी मेमोरियल कॉलेज फ़ॉर वीमेन एवम ट्राई शताब्दी जीजीएस खालसा कॉलेज

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar