(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

सहोदया फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम तीनों स्थान डिप्स के नाम






डिप्स सूरानुस्सी प्रथम, गिल्जीयां दूसरे तथा टांडा तीसरे स्थान पर रहा

जालंधर (JJS) परवीन:- सहोदया फेस पंटिंग प्रतियोगिता में अपनी अप्रतीम छाप छोड़ते हुए तथा अपनी जीत की परम्परा को कायम रखते हुए डिप्स के विद्यार्थियों ने पुन: साबित कर दिखाया कि वह हर क्षेत्र में सबसे आगे है। आज एस.टी.एस वल्र्ड स्कूल फिल्लौर में सहोदया फेंस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सहोदया से संबंधित 35 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी स्कूलों ने वन्य जीवन (वाइल्ड लाईफ) से संबंधित विभिन्न प्रकार की फेस पंटिंग करते हुए अपनी अपनी नवीन सोच को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक शानदार प्रस्तुति देते हुए डिप्स स्कूल सूरानुस्सी ने प्रथम स्थान , डिप्स गिल्जीयां ने दूसरा दूसरा तथा डिप्स टांडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ ओवलअॅल ट्राफी पर भी डिप्स ने अपनी धाक जमाई। विजेता विद्यार्थियों की इस जीत पर डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह , एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई दी तथा कहा कि उनके विद्यार्थी उनके संस्थान का गौरव है तथा वह हमेशा अपने संस्थान का गौरब बढ़ाते रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने तीनों स्कूलों के प्रिंसीपल बेला कपूर, प्रिंसीपल रेखा नैय्यर, तथा प्रिंसीपल दिव्य चावला को बधाई दी जिनके प्रोत्साहन तथा मेहनत के बल पर आज विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में प्रथम आ सके है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियो को भी प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar