(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

डिप्स यू.ई में रामलीला का मंचन






जालंधर (JJS) मोहित:- प्रभु श्री राम तथा उनके जीवन की लीलाओं को सबके समक्ष प्रस्तुत करके के उदेश्य को मुख्य रखते हुए डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट के विद्यार्थियों रामलीला का मंचन किया गया. जिसमें प्रथम से लेकर छटी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न पात्रों का रूप धारण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डिप्स चेन की वाइस चेयरपर्सन प्रीतइंदर कौर व सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा उपस्थित हुए। इस अवसर पर तीसरी कक्षा के कृष्णा ने राम का , गुरलीन ने सीता का ,नमन ने लक्ष्मण का, अर्श ने रावण का अदिति ने शबरी का,आर्यन ने स्वर्ण मृग का, युवराज ने दशरथ का , निमिश ने केवट का, खुशी ने कैकई की, हरमनदीप ने गुरू वशिष्ट का किरदार निभाया।

छात्र अपने-अपने किरदारों की भूमिका में साक्षात एंव वास्तविक नजर आ रहे थे। दशरथ दरबार में राम राज्य अभिषेक से लेकर कोप भवन, वनगमन, सीताहरण, सुग्रीव व हनुमान मिलन, अशोक वाटिका, राम सेतु, राम रावण युद्ध तथा रावण वद्ध आदि दृश्यों को बाखूबी चित्रित किया गया। प्रत्येक दृश्य के साथ साथ म्यूकिाक अधायापक तथा विद्यार्थियों द्वारा राम नाम की चौपाईयों ने राम लीला को मनमोहक तथा आकर्षक रूप प्रदान किया। इस अवसर पर सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को दशहरे पर्व से अवगत करवाते हुए बताया कि कि दशहरा प्रतीक है बुराई पर अच्छाई का । रावण महा ज्ञानि पंडित छे अनके जैसा विद्वान न भी इस दुनिया में हुआ तथा न होगा किन्तु उनकी गतल सोच तथा कार्य ने उन्हें बुरा बना दिया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने विद्यार्थियों को दशहरे की बधाई दी तथा राम जीवन तथा उनके जीवन से जुड़ी अन्य घटनाओं से भी अवगत करवाया। इस दौरान स्कूल का सारा स्टाफ उपस्थित था ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar