(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

डिप्स गिल्जीयां में जस्ट ए मिन्ट प्रतियोगिता करवाई






जालंधर (JJS) मोहित:- डिप्स स्कूल गिल्जीयां में विद्यार्थियों के विभिन्न कौशलों में निखार लाने के लिए जस्ट ए मिन्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल रेखा नैय्यर ने की। इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने अपनी कला का हुनर दिखाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे ब्लो बैलून, बिना हाथ लागए गुब्बारे फोडऩा, सुई में धागा पिरोना, एक शब्द से कई शब्दों की लड़ी बनाना, पिरामिड बनाना, पेपर प्लेट कटिंग, स्ट्रा से ज्यूलरी बनाना,एक तीली से अधिक मोमबत्तिया जलाना, थ्रोद बॉलइन द बकिट आदि खेलों में भाग लिया। इस सभी खेलों में एक मिन्ट के अंदर अधिक से अधिक कार्य क्षमता दिखानी थी। कक्षा अनुसार आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में प्रथम से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम कक्षा की मन्नतदीप कौर तथा सानिया, दूसरी कक्षा के नवदीप व जैसमीन कौर, तीसरी कक्षा केअर्शवीर तथा रमनदीप, चौथी कक्षा की रौनित तथा प्रभजोतकौर, पांचवीं कक्षा कीअर्शप्रीतसिंह तथा प्रभजोत सिंह, छटी कक्षा की कोमलप्रीत तथा हरलीन कौर, सातवीं कक्षा की अमनदीप कौर तथा आकाशदीप सिंह, आठवीं कक्षाकी मनप्रीत कौर तथा सर्बजोत सिंह, नवमी कक्षा की गुरलीन कौर तथा करनदीप सिंह, व दसवीं कक्षा के गुरप्रीत सिंह व महकप्रीत कौर विजेता रहे। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसीपल ने डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह की ओर से बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा गया कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के निखार के लिए भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में जीत की भावना को पैदा करती है। जो भविष्य में उनके लिए सहायक सिद्ध होती है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar