(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

पी.जी.डिपार्टमेन्ट ऑफ़ इंग्लिश के नए स्टूडेंट्स के लिए वेलकम पार्टी 'जश्न-ऐ-आग़ाज़ का भव्य आयोजन






जालंधर (JJS) मोहित:- डी ए वी कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेन्ट ऑफ़ इंग्लिश ने नए स्टूडेंट्स के लिए वेलकम पार्टी "जश्न - ऐ - आग़ाज़ " का भव्य आयोजन करवाया , जहाँ डिपार्टमेंट के सीनियर स्टूडेंट्स ने अपने जूनियर्स का तह दिल से स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा थे, जिनका स्वागत विभाग के मुखी प्रो. सलिल उप्पल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट प्रो सलिल उप्पल ने अपने प्रेरणा भरे शब्दों से बच्चों को प्रेरणा दी।



इस मौके पर स्टूडेंट्स से रूबरू होते हुए प्रिंसिपल डॉ एस. के. अरोड़ा ने कहा कि आप सब देश की धरोहर हैं और आगे चल कर आप सभी हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन करेंगे। मेहनत करे और सफलता की उच्चाईयों को छूएं। उन्होंने कहा कि एक विद्यक संस्था में ऐसे कार्यक्रम बच्चों को अपना हुनर दिखाने का मंच प्रदान करते हैं, जिससे वो अपना हुनर और उत्साह सही जगह पर इस्तेमाल कर सकें। वाईस प्रिंसिपल प्रो.वी.के. सरीन एवम प्रो. टी.डी. सैनी ने भी इस मौके पर पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

इस दौरान आदर्श को मिस्टर फ्रेशर एवम परमिंदर कौर को मिस फ्रेशर चुना गया। जबकि पुनीश को मिस्टर हैंडसम एवम वंशिका को मिस चार्मिंग चुना गया। अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सलिल उप्पल एवम "इंग्लिश सेमिनार" के प्रेजिडेंट प्रो. नरेश द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विभाग के विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया गया। इस दौरान प्रो. सुरुचि, डा. वरुण वशिष्ठ, प्रो. भावना, प्रो. ईशा, प्रो. अमनप्रीत कौर, प्रो. रमनदीप कौर, प्रो. जगदीप कौर, प्रो. ममता, प्रो. सुखमन, प्रो. नैंसी द्वारा पहुंच कर समारोह की शोभा को बढ़ाया गया। धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. नरेश द्वारा पढ़ा गया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar