(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने जीएनडीयू के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया | डीएवी कॉलेज जालंधर और एफएसएटीओ प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ | वरुणनिधि कोचिंग अकादमी ने धूमधाम से मनाई रामनवमी और साथ ही नए सत्र 2024–2025किया आगाज | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सभी स्कूल शाखाओं ने मनाया वर्ल्ड आर्ट डे | के.एम.वी. द्वारा राष्ट्रीय क्वांटम सप्ताह मनाते हुए एलिस इन क्वांटम लैंड विषय पर वर्कशॉप आयोजित |

सेंट सोल्जर की रमनदीप बनी प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट






जालंधर (JJS) मोहित:-  दोराहा में आयोजित की गई सी.बी.एस.ई क्लस्टर खो-खो टूर्नामेंट 2018 में सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल भोगपुर की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने प्रिंसिपल भूपिंदर सिंह अटवाल, कोच, छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि अंडर -19 की टीम अमनदीप कौर, अर्शदीप कौर, हरमनप्रीत कौर, कुलजीत कौर, हरलगनजीत कौर, किरणदीप कौर, जसप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, अमरदीप कौर ने दूसरा स्थान और अंडर 17 की टीम नवनीत कौर, जस्मीन कौर, दमनप्रीत कौर, इंदरप्रीत कौर, मनवीर कौर, रमनदीप कौर, संदीप कौर, नवदीप कौर, मनजोत कौर, मानकप्रीत कौर, सिमरजोत कौर ने पहला रनर उप और  रमनदीप कौर को प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट चुना गया। प्रिंसिपल अटवाल ने राजिंदर कुमार और छात्राओं की मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दी। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय बेहतरीन कोचिंग को दिया। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar