(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

डिप्स करोल बाग में शहीदों के नाम पर लगाए 70 पौधे






जालंधर : डिप्स करोलबाग में पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने तथा अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के उदेश्य को मुख्य रखते हुए स्कूल परिसर में 70 पौधे लगाए गए। यह गतिविधि डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह के दिशानिर्देशनुसार स्कूल की प्रिंसीपल सर्वेश दयोल के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने हमारे देश के हीरो कैप्टन. विक्रम बत्तरा, लैफ्टिनैंट सौरभ कालिया, शहीद भगत सिंह, सुखदेव , राजगुरू, चन्द्रशेखर अज़ाद, करतार सिंह सराभा, लाला लाजपत राय, कैप्टन, विजयंत थापर , लैफ्टिनैंट अतुल नैय्यर, मेजर पदमनी आचार्य, आदि के नाम पर पौधारोपण किए गए। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने मिलकर स्कूल परिसर में 70 पौधो को लगाया तथा इनकी देखभाल करने की शपथ ग्रहण की। इस दौरान विद्यार्थियों ने अन्य विद्यार्थियों को अपने घरों तथा अपने घर के आसपास पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वातावरण में हो रहे असंतुलन का मुख्य करण पौधो का कम होना है यदि आज हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित बनाने का प्रयास नहीं करेंगे तो भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन यापन करना दुलर्भ हो जाएगा। इसलिए हमें धरती को बचाने तथा पर्यावण को पुन: सुरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पौधों को लगाना चाहिए। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल ने सभी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar