(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

इनोकीड़स के नन्हे मुन्ने ने विवेशियस वाइब्रेंस में बिखेरे रंग






जालंधर : इनोसेंट हार्ट्स के इनोकीड़स (जी ऍम टी ) ब्रांच में के जी 2 के बच्चो ने विवेशियस वाइब्रेंस के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी की भूमिका रामपाल (डी.ई.ओ प्राइमरी) ने निभाई।  इस अवसर पर बौरी मैमोरियल ट्रस्ट के अकेडमिक सेक्रटरी डॉ अनूप बौरी तथा मेडिकल सेक्रटरी डाक्टर चन्दर बौरी भी उपस्तिथित थे सरस्वती श्लोक के साथ ज्योति प्रज्ज्वलित की गई।  बच्चो ने शिव वन्दना प्रस्तुत की। तत्प्श्चात समर कैंप में सीखने वाले बच्चो ने एक गैस्ट आइटम प्रस्तुत की।  बच्चो दुवारा वेस्टर्न नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्यअतिथि ने मैनेजमेंट की प्रंशसा करते हुए विद्यालय की तारीफ की। उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया गया।  कार्यक्रम की सबसे अच्छी बात यही रही की मंच  सभालने वाले बच्चे भी के जी २ कक्षा के थे। इनोकीड़स में प्रतेक कक्षा के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।  इस तरह की गतिविधिया करवाने का उद्देश्य है बच्चो में मंच का भय दूर करना तथा उनके अंदर आत्मविश्वास भरना। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar