(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

चन्नप्रीत मैमोरियल चैरिटेबल हॉस्पिटल में लगा फ्री मेडिकल कैंप






जालंधर : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बस्ती गुज़ा में स्थित चन्नप्रीत मैमोरियल चैरिटेबल हॉस्पिटल में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे पिम्स अस्पताल के माहिर डॉक्टर अमन बंसल ,डॉ. तरुणदीप सिंह , डॉ. विनय आनंद , डॉ.प्रभदीप सिंह , डॉ.जस्मीन कौर , डॉ.हरप्रीत कौर , डॉ. शिल्पा मिड्डा , डॉ. सलीम ने मरीजों का चेक अप किया । इस कैंप में 672 मरीजों की जाँच की गयी और मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी गई ।

कैंप में विधायक सुशील रिंकू , बलजीत सिंह नीलामहल सीनियर अकाली नेता विशेष रूप से शामिल हुए । इस कैंप का आयोजन भारत विकास परिषद , सत्य साईं ट्रस्ट, दिलबाग नगर एक्सटेंशन ,नई रसीला नगर सोसाइटी , नौजवान सुधर सभा , गुरुद्वारा कमेटी की ओर से इंदरबीर सिंह प्रधान , कमलजीत सिंह भाटिया सचिव , हरचरण सिंह भाटिया केशियर , जोगिन्दर सिंह , अमृतपाल सिंह , जगमोहन सिंह , शेर सिंह, दर्शन सिंह , मोहिंदर सिंह तथा हॉस्पिटल कमेटी की ओर से अमरजीत सिंह धमीजा प्रधान , सतीश कुमार केशियर , हरप्रीत सिंह सचिव , जसबीर सिंह उप प्रधान , बलबीर सिंह , तरविंदर सोढ़ी, गुरजीत सिंह पोपली , गुरबख्श सिंह सहित कई समाज सेवी लोगों तथा संस्थाओं के सहयोग से पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया द्वारा किया गया ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar