(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

इनोसैंट हार्ट्स के इनोकिड्स में मनाया हिन्दी सप्ताह, कई गतिविधियां करवाईं






जालंधर (JJS) अजय छाबड़ा:- इनोसैंट हार्ट्स के इनोकिड्स (जी.एम.टी., लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व रायल वल्र्ड) में हिन्दी सप्ताह मनाया गया जिसके तहत हिन्दी भाषा के महत्व को दर्शाते हुए कई गतिविधियां करवाई गईं। विशेष प्रार्थना सभा में के.जी. द्वितीय के बच्चों ने ‘नानी-दादी की कहानी-मेरी ज़ुबानी’ के तहत कई विषयों पर कहानियां- ‘सुनहरी अंडा’, ‘राजा बरूस व मकड़ी’, ‘घमंडी बारासिंगा’, ‘मीठा ज़हर’, ‘एकता में बल’, ‘ईमानदार लकड़हारा’ आदि शिक्षाप्रद कहानियों ने सबका मन मोह लिया। के.जी. प्रथम के बच्चों के लिए सुलेख प्रतियोगिता करवाई गई। प्री-नर्सरी व नर्सरी के छोटे कवियों ने कविताएं सुना कर सबको खुश कर दिया। कहानी वाचन की प्रतियोगिता में याशवी, स्वास्तिक भगत, रेयांश, लावण्या, आराध्या, साक्षी, निकिलेश व रिद्धी ओहरी (जी.एम.टी.), स्नेहल गोयल, दैविक, सम्राट वासन, पूर्वी बतरा, देवेश, विवान (लोहारां), भानू शर्मा, श्रेयांश, शिविका गुप्ता (जी.जे.आर.) व युवराज (रायल वल्र्ड) पहले स्थान पर रहे।

सुलेख प्रतियोगिता में खुशी, भौमिक, परीशा, शनाया, पर्ल, विराज, प्रत्यूषा गुप्ता (जी.एम.टी.), अगम, गर्विता, उर्वी, सुखमनी (लोहारां), सुखमन सिंह, हरलीन, परिधि, गुरलीन, गुरसीरत (सी.जे.आर.) व हरकीरत कौर (रायल वल्र्ड) ने पहला स्थान प्राप्त किया। कविता सुनाने के मुकाबले में दित्या, रवलीन कौर, विहान शर्मा, हरअसीम, काव्या शर्मा, पावनी, अनाहिता, प्रीशा, तविशा (जी.एम.टी.), पवन, युवराज, सावी, मन्नत, मंयक, कृषिका, रेहांश (लोहारां), प्रभलीन (सी.जे.आर.) व हरलीन (रायल वल्र्ड) पहले स्थान पर रहे। इस अवसर पर इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) व पूजा राणा (रायल वल्र्ड) ने बच्चों को हिन्दी के महत्व बारे बताते हुए कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है व हमें इसका सम्मान करना चाहिए। डायरैक्टर प्रिंसीपल आफ स्कूल्ज़ धीरज बनाती ने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar