(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

खिलचियां जोन खेलों में डिप्स रईया की धाक






रइया के डिप्सीयंन्स बास्किटबॉल अंडर 17, बैडमिंटन-17, 14, वालीबॉल17,14 में प्रथम रहे

जालंधर (JJS) मोहित:-  डिप्स स्कूल रईया के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा खिलचियां के सरकारी सी. सै. स्कूल में अयोजित जोनल खेलों में भाग लेते हुए शानदार जीत हासिल की । इस प्रतियोगिता में जोन के 50 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपने खेल कौशल को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। इन खेलों में शानदार जील हासिल करते हुए डिप्स रईयां के डिप्सीयन्स ने विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिप्सीयन हरमीत सिंह, कुलपिंदर सिंह, हरकमल, मनरूप तथा खुशप्रीत ने अंडर17 बैडमिंटन व रोबिन, हरमन तथा करन ने अंडर 14 बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ अंडर 17 वालीबॉल में कोमलदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, राजनदीप, मनिंदरपाल सिंह, मनजिंदर ने व अंडर 14 में हरप्रेम , मनराज, यशराज, जशनप्रीत तथा सुखदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लडक़ों की अंडर 17 बास्किटबाल में अर्शदीप सिंह, वीरप्रताप सिंह, विपनदीप सिंह, अमनदीप सिंह तथा गुरसेवकदीप सिंह ने प्रथम तथा अंडप 14 बास्किटबाल में प्रिंसबीर, हरनेक, अशिवजीत , लवप्रीत व सिमरनजीत सिंह ने दूसरा स्था प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों का इस जीत पर डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विजेता विद्यार्थियों , स्कूल के प्रिंसीपल जगबीर सिंह तथा कोच को बधाई दी जिनके नेतृत्व में विद्यार्थियों ने इस जीत को प्राप्त किया। 

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar