(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

इनोसैंट हार्टस की शानदार जीत से ज़ोन-3 क्रिकेट टूर्नामैंट सम्पन्न






जालंधर (JJS) अजय छाबड़ा:- इनोसैंट हार्टस स्कूल, लोहारां के स्टेडियम में चल रहे ज़ोन-3 क्रिकेट टूर्नामैंंट में इनोसैंट हार्टस की ही टीम ने 9 विकेटों से शानदार जीत हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया। अंडर-19 वर्ग में इनोसैंट हार्टस की टीम ने एम.जी.एन. की टीम को पराजित कर पहला स्थान हासिल किया। खेल के आरम्भ में एम.जी.एन. की टीम मात्र 31 रन बनाकर सिमट गई और इनोसैंट हाट्र्स ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। ईशान कुकरेजा व नितिश टांगरी ने सबसे अधिक विकेट लिए। अंडर-17 वर्ग में इनोसैंट हार्टस की टीम को तीसरा स्थान मिला। इस अवसर पर ज़ोनल सचिव मेजर सिंह, प्रिंसीपल जसदीप मोहन व विक्रम मौजूद थे। गुरप्यार सिंह, साहिल महे व माधव शर्मा ने अम्पायर की भूमिका निभाई। एक सप्ताह तक चले इस ज़ोनल क्रिकेट टूर्नामैंट में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग की टीमों के मुकाबले करवाए गए। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने क्रिकेट कोच अमित, खेल विभाग के इंचार्ज संजीव भारद्वाज को यह टूर्नामैंट सफलतापूर्वक करवाने के लिए बधाई दी। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने विजेता टीम को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar