(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

सेंट सोल्जर खिलाडियों ने अमृतसर में चमकाया नाम जीते 116 मैडल






जालंधर (JJS) मोहित:- रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ़ पंजाब द्वारा अमृतसर में आयोजित की गई रूरल गेम्स पंजाब स्टेट चैंपियनशिप में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल भोगपुर के छात्रों ने 116 मैडल जीत अपना परचम लहराया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों, स्कूल डायरेक्टर भूपिंदर सिंह अटवाल को बधाई देते और उनकी मेहनत की सराहना करते हुए बताया कि लड़कियों में कुलजीत ने लॉन्ग जम्प में गोल्ड, 200 मीटर में ब्रोंज, दमन ने 100 मीटर में गोल्ड, अमन ने 200 मीटर सिल्वर, लॉन्ग जम्प में ब्रोंज, रमनप्रीत ने 100 मीटर ने सिल्वर, जेवलिन में जस्मीन ने गोल्ड, इंदरदीप ने सिल्वर, नवनीत कौर ने ब्रोंज, लड़कों में सनजोत ने 100 मीटर में गोल्ड, लॉन्ग जम्प में सिल्वर, अजय ने 800 मीटर में गोल्ड, 1500 मीटर में गोल्ड, 100 मीटर में सिल्वर, अर्शदीप ने 200 मीटर में गोल्ड, 400 मीटर में गोल्ड, 100 मीटर में ब्रोंज, तरुण ने डिक्स में गोल्ड, जेवलिन में गोल्ड, हिमांशु ने डिक्स में गोल्ड, करणबीर ने शॉटपुट में गोल्ड, लॉन्ग जम्प में ब्रोंज, अरमान ने लॉन्ग जम्प में गोल्ड, 100 मीटर में ब्रोंज, जसकीरत ने शॉटपुट में गोल्ड, हाई जम्प में गोल्ड, 200 मीटर में सिल्वर, 1500 मीटर में ब्रोंज, करणवीर ने लॉन्ग जम्प में गोल्ड, 200 मीटर में ब्रोंज, हरमन ने 100 मीटर में सिल्वर, लॉन्ग जम्प में ब्रोंज, जसपिंदर ने 100 मीटर, 400 मीटर, शॉटपुट, जेवलिन में सिल्वर, 800 मीटर में ब्रोंज, सुखमन ने 200 मीटर में सिल्वर, जेवलिन और शॉटपुट में ब्रोंज, कमलजीत ने 800 मीटर में सिल्वर, 400 मीटर और 1500 मीटर में ब्रोंज, हरमन ने शॉटपुट और हाई जम्प में ब्रोंज, अनमोल ने हाई जम्प में सिल्वर, 100 मीटर में ब्रोंज मैडल प्राप्त किये हैं।

डायरेक्टर अटवाल ने बताया कि अंडर 19 में लड़कियों ने खो-खो में गोल्ड, वॉलीबॉल में सिल्वर, लड़कों ने बास्केटबॉल, वॉलीबाल में सिल्वर, अंडर 17 में लड़कों ने विल्लेबल्ल में सिल्वर, लड़कियों ने बैडमिंटन में सिल्वर, अंडर 14 में लड़कियों ने बैडमिंटन में सिल्वर मैडल प्राप्त किये है।     

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar