(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

एवरग्रीन वैलफेयर सोसाइटी ने धूम धाम से मनाया जन्माष्टमी महोत्स्व






जालंधर :- एवरग्रीन वैलफेयर सोसाइटी की ओर से बड़ी धूम धाम से नरूला पैलेस में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्स्व मनाया गया । जिसमे खास तौर पर बच्चो की तरफ से भगवान श्री कृष्ण को समर्पित नृत्य पेश किया गया । बच्चों की तरफ से कई तरह की झलकियां भी पेश की गई जिसने सब का मन मोह लिया । सोसाइटी के मेंबर्स की तरफ से बड़े सुन्दर ढंग से 'श्री हनुमान चालीसा' का पाठ किया गया । इसके उपरांत भजन गायक करण कृष्ण दास ने अपने भजनों से सारा माहौल कृषणमय कर दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान शीतल विज , पूर्व विधायक के डी भंडारी, रोबिन सांपला , पार्षद श्वेता धीर , कविता सेठ , विनीत धीर , राजू मदान , नवजोत मक्कड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।

सोसाइटी की तरफ से प्रधान राजेश मिड्डा , डायरेक्टर राजीव लुधरा , चेयरमैन संजय कुमार , वाईस चेयरमैन आलोक नागपाल , उपाध्यक्ष अमित लुधरा, सलाहकार सौरभ सेठ , कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल , सचिव अरुण मोंटी अरोड़ा , संयुक्त कोषाध्यक्ष मंजीत राजपूत , सलाहकार अतुल नागपाल , उपाध्यक्ष राजन आनंद , एग्जीक्यूटिव मेंबर गौरव नंदा , अमित कंडा , विक्की शर्मा , लवली ओबेरॉय , शुभम लुधरा , संदीप बजाज , प्रेम अरोड़ा , साहिल अरोड़ा , विमल मक्कड़ ,नूरी मिड्डा सहित कई भगतजनों ने विशेष सहयोग दिया ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar