(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

सेंट सोल्जर डी.पी.एड छात्रों ने यूनिवर्सिटी में पहली 10 पोज़िशनें प्राप्त कर चमकाया नाम  






जालंधर (JJS) मोहित :- गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए डी.पी.एड फाइनल ईयर के परिणामों में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में पहली 10 पोज़िशनें प्राप्त कर एक बार फिर संस्था का नाम रौशन किया । चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.अलका गुप्ता, कॉलेज मैनेजमेंट और छात्रों को बधाई देते हुए इस परिणाम को मेहनत और लगन का फल बताया। अनिल चोपड़ा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में परमवीर सिंह ने पहला, कमलप्रीत कौर ने दूसरा, संजीव कुमार ने तीसरा, जतिंदर सिंह ने चौथा, पलक ने पाँचवाँ, मनीषा ने छठा, नेहा कोंडल ने सातवाँ, इंदरदीप सिंह ने आठवाँ, शरणजीत कौर ने नौवां, जतिंदर सिंह ने दसवाँ स्थान प्राप्त किया है। प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने बताया कि संस्था का रिजल्ट शानदार और 100 फीसदी रहा है, सभी छात्रों ने पहली श्रेणी में परीक्षा पास की है। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट और अभिभावकों के साथ को दिया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar