(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन | डिप्स स्कूल कपूरथला में आयोजित की गई ग्रेजुएशन सेरेमनी | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर द्वारा इंटर क्लास क्विज प्रतियोगिता का आयोजन | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी में दुनिया का अन्वेषण करने का आयोजन |

डिप्स गिल्जि़यां में मैमरी शार्प प्रतियोगिता करवाई






जालंधर (JJS) मोहित :-  हमारे जीवन में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक कसरत जितनी आवश्यक है उसी प्रकार हमारी स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए दिमागी कसरत भी आवश्यक है। उसी उदेश्य को मुख्य रखते हुए डिप्स गिल्जियां में मैमरी शार्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम से लेकर 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । कक्षा अनुसार करवाई इस प्रतियोगिता में प्रथम तथा दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को पिक्चर डिस्क्रिप्शन, वर्डस मेंकिंग तथा कटिंग टेबल करने के लिए कहा गया। पिक्चर डिस्क्रिप्शन में विद्यार्थियों को एक साथ 30 सैकेंड के लिए बहुत सी तस्वीरे दिखाई गई तथा उन्हें 1 मिन्ट में सभी वस्तुए लिखने के लिए कहा गया । तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए वर्ड्स मेंकिंग, मैमोराईज़ड वर्ड्स तथा राकोग्नाइंज़ नाउन का आयोजन किया गया। छठी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए गणित के फार्मूला, राईंमका वल्र्ड तथा अन्य कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रथम कक्षा की जसमीत कौर तथा रमनदीप सिंह, दूसरी कक्षा के सर्बजीत सिंह तथा अर्शदीप कौर, तीसरी कक्षा के राजविंदर सिंह तथा प्रभजोत कौर, चौथी कक्षा की मनप्रीत कौर तथा जसप्रीत कौर, पांचवीं कक्षा के रौनक वर्मा तथा रूपिंदर कौर, छटी कक्षा की हरमनप्रीत कौर तथा रितिका, सातवीं कक्षा के मनप्रीत सिंह तथा गुरलीन कौर, आठवीं कक्षा के अनमोलजीत सिंह तथा गगनदीप सिंह, नवमी कक्षा के भावेन्द्र सिंह तथा गुरप्रीत सिंह के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी गई तथा भविष्य में इसी प्रकार का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस सम्पूर्ण गतिविधि की अध्क्षता स्कूल की प्रिंसीपल रेखा नैयर ने की। इस प्रतियोगिता को सम्पूर्ण करने में कक्षा अध्यापक कमलदीप कौर, पूजा शर्मा, नरिन्द्र कौर, निशा शर्मा, परवेज़ शर्मा तथा मनदीप कौर ने भरपूर सहयोग दिया। 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar