(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 49वें पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी | एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ATL (एटीएल) कम्युनिटी डे का आयोजन | जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया |

डी ए वी कॉलेज में एम ए संस्कृत का छात्र 'सुरेश कुमार' बना यूनिवर्सिटी का 'गोल्ड मेडलिस्ट'






जालंधर (JJS):- डी ए वी कॉलेज, जालंधर के एम ए संस्कृत विभाग के होनहार छात्र "सुरेश कुमार" ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा ली गई एम ए सेकेंड इयर की  परीक्षा में 1345/1600 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी  में प्रथम स्थान प्राप्त कर "गोल्ड मैडल" हासिल किया। प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा ने इस शानदार उपलब्धि के लिये छात्र- छात्रो, विभाग की मुखीं डॉ जीवन आशा, प्रो ऋतु तलवार, प्रो टीना वैद, प्रो विवेक शर्मा और विभाग के सदस्यो को बधाई दी|

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar