(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

सेंट सोल्जर कालेज में 'फ्रीडम फ्रॉम ड्रग्स टू मार्क इंडिपेंडेंस डे कार्यक्रम आयोजित






देश के प्रति जिम्मेदारी निभाएं छात्र : अनिल चोपड़ा

जालंधर (JJS) अजय छाबड़ा :- युवा हर देश की रीढ़ की हड्डी होता है ओर देश की प्रगति में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज तंदरुस्त भारत के निमार्ण में युवाओं को अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है। यह विचार सेंट सोल्जर इंस्टिटूट आफ पालीटेक्निक एंड फार्मेसी में 'फ्रीडम फ्रॉम ड्रग्स टू मार्क इंडिपेंडेंस डे कार्यक्रम के दौरान समाजिक न्याय ओर महिला सशक्तिकरण मंत्री विजय सांपला ने प्रकट किए। वह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे, जिनका स्वागत सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा तथा कालेज प्रिंसिपल विमल कुमार पॉल ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विजय सांपला तथा चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने ज्योति प्रज्जवलित कर की। छात्रों को संबोधन करते हुए इस अवसर पर चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है ओर आजादी दिलाने में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस जैसे अनेक स्वतंत्रता संग्रामीयों ने जान तक की प्रवाह नहीं की। आज देश को भ्रष्टाचार, नशा तथा संप्रदायिक असमानताओं ने घेर रखा है। इन सभी से आजादी दिलाने के लिए आज के युवा छात्रों को देश के प्रति आपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कालेज के छात्रों ने स्वतंत्रता सैनानी भगत सिंह, राज गुरू तथा सुखदेव के जीवन पर आधारित एक कोरियोग्राफी पेश कर पूरे माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। इस के इलावा गिद्धा, भंगड़ा, डांस तथा गीत-संगीत से छात्रों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मैडम मनिंदर, सुप्रीत, दविंदर कौर, अमनदीप कौर, इंजीनियर नरेश तथा हरपाल सिंह ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर कालेज का समूह नान-टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar