(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट में फन ही फन एक्टिविटीस का आयोजन | ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन |

लायंस क्लब ने इंडस्ट्रियल एरिया में 100 पौधे वह 50 ट्री गार्ड लगाएं






पौधे लगाओ पीढ़ी बचाओ : दिनेश शर्मा

जालंधर (JJS) साहिल:- लायंस क्लब जालंधर द्वारा क्लब प्रधान दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण बचाओ मुहिम के तहत इंडस्ट्रियल एरिया में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसका सारा इंतजाम चेयरमैन पूर्व प्रधान हरभजन सिंह व उनकी टीम द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य रुप से आधिकारिक दौरे पर जोन चेयरमैन सुनीता खन्ना व उनके साथ जिला पर्यावरण चेयरमैन भूपिंदर सिंह उपस्थित हुए । पूर्व मल्टीपल चेयरमैन एस.एल. कपूर ने बढ़ रहे प्रदूषण व् बिगड़ रहे पर्यावरण के कारण मानव जीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभावो से बचने के उपाय पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एरिया मुंसिपल कॉरपोरेशन विकी कालिया उपस्थित हुए ।प्रधान दिनेश शर्मा ने सभी लोगों को कहा कि हम सभी को कम से कम अपने जीवन में 10 पौधे लगाने वह उसके पूर्ण विकसित होने तक उसकी देखभाल करने का आह्वान करना चाहिए। जिसमें आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके । उन्होंने कहा कि अगर आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो पौधे लगाओ पेड़ बचाओ पर करना ही पड़ेगा । मुहिम को सार्थक करते हुए उपस्थित इंडस्ट्रियल एरिया में विभिन्न स्थानों पर 100 पौधे लगाए गए। आने वाले दिनों में यह कार्य ऐसे ही चलता रहेगा इस साल लायंस क्लब ने 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है ।

इस कैंप को कामयाब बनाने में सचिव डॉ विपुल त्रिखा ,खजांची टी एन आनंद, पीआरओ राम आनंद ने मुख्य भूमिका निभाई। इनके इलावा पूर्व प्रधान रवि मलिक, जी डी कुंद्रा, डी.पी. छाबड़ा, कुलविंदर फुल, राजिंदर सिंह बहल, जे.पी.एस.सिद्धू, अजय वाही, एम एल गुप्ता, जगन्नाथ सैनी, ए.क.बहल, दयाकिशन छाबड़ा, एच एस बेदी राजेंद्र पासी, साहिल, अरुण वशिष्ट,मोहित सलूजा, देवेंद्र सिंह वधवा, हर्षवर्धन शर्मा, गोपाल दुबे, जी व अन्य लोग उपस्थित हुए ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar