(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

सेंट सोल्जर लॉ के 21 छात्रों ने यूनिवर्सिटी में प्राप्त की पहली 3 पोजीशने






 जालंधर, 18 जुलाई:- गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए एल.एल.बी (तीन वर्षीय), बी.कॉम एल.एल.बी (पांच वर्षीय) और बी.ऐ एल.एल.बी (पांच वर्षीय) में सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने अपना परचम लहराया। जिसमें सेंट सोल्जर के 21 छात्रों ने यूनिवर्सिटी की पहली तीन पोसिशन्स प्राप्त की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा ने बताया कि 8 छात्रों ने पहली, 7 ने दूसरी और 6 ने तीसरी पोजीशन प्राप्त की है जिसमें बी.कॉम एल.एल.बी पहले समैस्टर की पलकप्रीत कौर ने 457/600 अंकों के साथ पहला स्थान, पुनीत कौर ने 456/600 अंकों से दूसरा स्थान, रवि रंजन ने 439/600 अंकों से तीसरा स्थान, दूसरे समैस्टर के छात्रों पलकप्रीत कौर ने 442/600 अंकों से पहला स्थान, मनदीप कौर ने 420/600 अंकों से तीसरा स्थान, तीसरे समैस्टर के छात्रों आदित्या शर्मा ने 432/600 अंकों से पहला स्थान, गुरप्रीत कौर ने 426/600 अंकों से दूसरा स्थान, हिमांगी शर्मा ने 423/600 अंकों से तीसरा स्थान, चौथे समैस्टर के छात्रों जसप्रीत कौर ने 438//600 अंकों से पहला स्थान, हिमांगी शर्मा ने 424/600 अंकों से दूसरा स्थान, हिमानी ने 417/600 अंकों से तीसरा स्थान, बी.ऐ एल.एल.बी दूसरे समैस्टर लवप्रीत कौर ने 376/500  अंकों से दूसरा स्थान, करन कपूर ने 373/500 अंकों से तीसरा स्थान, चौथे समैस्टर के राजनदीप कौर ने 380/500 अंकों से पहला स्थान, छठे समैस्टर के जसमीत कौर ने 362/500 अंकों से तीसरा स्थान, आँठवें समैस्टर की पुष्पिंदर कौर 356/500 ने अंकों से पहला स्थान, एल.एल.बी की बंदना कुमारी ने 77.60 अंकों से दूसरा स्थान, चौथे समैस्टर के राजीव कुमार ने 378/500 अंकों से पहला स्थान, मनप्रीत कौर ने 360/500 अंकों से दूसरा स्थान, छठे समैस्टर की बंदना कुमारी ने 403/500 अंकों से दूसरा स्थान, मनप्रीत कौर ने 388/500 अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों और फैकल्टी को शानदार परिणामों के लिए बधाई देते हुए कहा कि जो छात्र पी.सी.एस (जुडिशल) और आई.ऐ.एस की कोचिंग लेना चाहते है उन्हें सेंट सोल्जर द्वारा फ्री कोचिंग दी जाएगी।  

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar