(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

डिप्स स्कूल बेगोवाल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन | इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया |

डी ए वी कॉलेज, जालंधर की 'साक्षी' एमएससी (फिजिक्स) सेमेस्टर 4 में यूनिवर्सिटी की बनी 'टॉपर'






जालंधर (JJS):- डी ए वी कॉलेज, जालंधर के एम एस सी (फिजिक्स) का रिज़ल्ट शानदार रहा, एम एस सी सेमेस्टर 4 में डी ए वी कॉलेज ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में पहले स्थान पर अपना क़ब्ज़ा किया । गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा ली गई एम एस सी (फिजिक्स) सेकंड इयर के चौथे सेमेस्टर की  परीक्षा में 360/450 अंक लेकर "साक्षी" ने  यूनिवर्सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया। साक्षी नें कहा उसका लक्ष्य एम एस सी में यूनिवर्सिटी में टॉप पज़िशन को हासिल करना था, जिसे उसने पूरी लगन और मेहनत से हासिल किया।  साक्षी ने अपने टीचर्स और परिवार का धन्यवाद देते हुए कहा की, क्लास रूम लर्निंग ,सेल्फ स्टडी और परिवार के समर्थन से आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। साक्षी ने कहा सफलता के लिये कंसंट्रेशन, मेहनत, प्रतिबद्धता की ज़रूरत होती है। प्रिंसिपल डॉ एस के अरोड़ा और विभाग के मुखी प्रो टी डी सैनी ने इस शानदार रिज़ल्ट पर सभी को बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar