(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ |

एपीजे कॉलेज जालंधर में जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभा खोज मुकाबलों का आयोजन






जालंधर (JJS) मोहित:- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में बड़े जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभा खोज मुकाबलों का आयोजन किया गया । नवागत विद्यार्थियों ने कला के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा खोज मुकाबलों में अपने हुनर का लोहा मनवाया । प्राचार्य डॉ सुचरिता शर्मा ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज में कला के विभिन्न क्षेत्रों में निपुण विद्यार्थी आते हैं। प्रतिभा खोज मुकाबलों में हम उन प्रतिभाओं को तलाशते हैं और फिर तराशकर क्षेत्र विशेष में उन को दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार 16 प्रतियोगिताओं लैंडस्केप, पोस्टर मेकिंग, कोलाज, इंस्टॉलेशन, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, फोटोग्राफी, रंगोली, फुलकारी, डेक्लामेशन, डिबेट, पोलिटिकल रेसिटेशन, म्यूजिक वोकल, म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल, थिएटर, डांस का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गायकी के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके कॉलेज के एलुम्नाई एवं राइजिंग स्टार के प्रथम विजेता बैनेट उपस्थित हुए ।

प्राचार्य डॉ सुचरिता शर्मा ने सुगंधित पुष्प भेंट कर बैनेट का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के उभरते कलाकारों के लिए बैनेट का आगमन प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने वाला होगा क्योंकि जिन सपनों को आंखों में संजोए विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश करते हैं वे सपने उनको साकार होते दिखाई देंगे । बैनेट ने अपने विचार विद्यार्थियों के साथ सांझा करते हुए कहा यही वह मंच है जहां पर मैंने संगीत का सफर शुरू किया था आज जिस भी मुकाम पर हूं मेरे अध्यापकों का वरद हस्त डॉ सुचरिता शर्मा जी का प्रोत्साहन एवं प्रभु की अपार कृपा इन्हीं के कारण संगीत जगत में पहचान बनाने में कामयाब हुआ हूं ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar