(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

सेंट सोल्जर मीडिया विभाग ने मनाया विशव फोटोग्राफी दिवस






जालंधर (JJS) अजय छाबड़ा:- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट कपूरथला रोड के मीडिया विभाग द्वारा फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगा विशव फोटोग्राफी दिवस मनाया गया जिसमें छात्रों को उनकी खींची तस्वीरों को ओर बेहतर बनाने, फोटोग्राफी शॉट्स, एंगेल्स, लाइट आदि के बारे में बताने के लिए प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट रमेश नय्यर, मलकीत सिंह, हरिंदर पाल, सन्नी सहगल, सोना पुरेवाल, राजेश योगी, अभिनन्दन भारती, राज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ. आर.के पुष्करणा, स्टाफ मेंबर्स और छात्रों द्वारा किया गया। फील्ड में जाकर छात्रों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों में फोटो क्लिक की गई और सोने की चिड़िया कहलाने वाले भारत की एक अन्य पहलु को पेश किया गया। छात्रों द्वारा नेचर के अल्ग-अल्ग रूप जैसे पेड़-पौधे, फूल, मनुष्य जीवन, पशु-पक्षी और विरासतों को भी फोटो में कैपचर किया। आये हुए मेहमानों द्वारा छात्रों को फोटोग्राफी की प्रेजेंटेशन देते हुए विज़न, लाइट, शॉट, परफेक्ट क्लिक की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर तस्वीर का ऐंगल, लाईट, शॉट आदि ध्यान रखकर खींची गई तस्वीरों से लवप्रीत को पहला, आकाश और तरुणप्रीत सिंह ने दूसरा, ऋतिक और काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ. आर.के पुष्करणा और आए हुए मेहमानों द्वारा विजय रहे छात्रों को सन्मानित करते हुए उन्हें फोटोग्राफी फील्ड में कैरियर संभावनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अध्यापक जसप्रीत कौर, दीक्षा कपिला, रोहित दवर और सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar