(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

लायंस क्लब जालंधर ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस






शहीदों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए :- एम एस कलसी

जालंधर (JJS) साहिल:- लायंस क्लब जालंधर लाजपत नगर में प्रधान दिनेश शर्मा के नेतृत्व में भारत का 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व गवर्नर लायंस एम एस कलसी ने तिरंगा लहरा कर सभी को इस दिन की बधाई दी । उन्होंने शहीदों की कुर्बानी को याद रखने व उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने को कहा । प्रधान दिनेश शर्मा ने लायंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत में शिक्षा को घर-घर आम आदमी तक पहुंचाने व् भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने को कहा। इस अवसर पर शहीदों की याद में 2 जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर दी गई।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में एपीजे सीनियर सेकेंडरी स्कूल व् लायंस क्लब के सिलाई व् कंप्यूटर के बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए व् उस पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया । मंच का संचालन सचिव डॉ विपुल त्रिखा ने करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खजांची लायन टी एन आनंद ,पीआरओ रामानंद ने मुख्य भूमिका निभाई।

इस विशेष आयोजन में पूर्व गवर्नर जे बी सिंह चौधरी, डी सी राय, राम भारद्वाज, पूर्व प्रधान ललतेश भसीन, रवि मलिक, डी पी छाबड़ा, जी डी कुंद्रा आर एस आनंद, एस आर आहूजा, के एल साहनी, कमल सचदेवा, ऍफ़ सी सभरवाल, नरेंद्र भसीन, कुलविंदर फूल,राजिंदर बहल, दया कृष्ण छाबड़ा, परमिंदर सिंह, साहिल अरोड़ा, एच आर मल्होत्रा, जगन्नाथ सैनी, धरमिंदर नाथ, मोहित सलूजा, मुनीश चोपड़ा, इंद्रपुरी, एम एल गुप्ता, हर्षवर्धन शर्मा व अन्य लायन मेंम्बर्स उपस्थित हुए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar