(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 49वें पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी | एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ATL (एटीएल) कम्युनिटी डे का आयोजन | जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया |

महामहिम चीनी राजदूत लुओ झाहोई के साथ उच्च प्रोफाईल प्रतिनिधियों ने एलपीयू का दौरा किया







ø ‘मेरा भारत के साथ बहुत लंबा संबंध है और राजनयिक बनने का मेरा एकमात्र कारण भारत के लिए मेरा प्यार था’-महामहिम राजदूत लुओ झाहोई, भारत में चीनी राजदूत


जालन्धर - चीन के महामहिम राजदूत लुओ झाहोई ने लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी का दौरा किया और एलपीयू के चांसलर श्री अशोक मित्तल तथा अंर्तराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख श्री अमन मित्तल ने महामहिम का स्वागत किया। इस अवसर पर भारत-चीन शिक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चर्चा आयोजित की गई। एलपीयू के पहले से ही कई चीनी विश्वविद्यालयों के साथ समझौता हो चुका है जिनमें मुख्यता: चेंगदू नॉर्मल यूनिवर्सिटी, बीजिंग यूनियन यूनिवर्सिटी, हुबेई नॉर्मल यूनिवर्सिटी, पिंगसयांग यूनिवर्सिटी, झोंगयून यूनिवर्सिटी, गुआंगडोंग फार्मास्यूटिकल यूनिवर्सिटी तथा कई अन्य के साथ रिसर्च और स्टूडैंट एक्सचेंज के क्षेत्रों में सहयोगी रूप से काम कर रहे हैं।
उदाहरण के तौर पर, हुबोई नॉर्मल यूनिवर्सिटी, बीजिंग यूनियन यूनिवर्सिटी, जियांगजी यूनिवर्सिटी, कुनमिंग यूनिवर्सिटी और यचुन यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों के 60 से अधिक चीनी छात्रों ने एलपीयू में अध्ययन किया है।
अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, महामहिम राजदूत झाहोई ने सांझा किया-‘यह मेरी पंजाब की पहली यात्रा है और मुझे बहुत खुशी है कि इस दौरान मैंने एक शैक्षणिक संस्थान का दौरा किया। मैं एलपीयू के इन्फ्रॉस्ट्रक्चर से अति प्रभावित हूं।’ उन्होंने आगे कहा-‘मेरा भारत के साथ बहुत लंबा सम्बन्ध है और राजनयिक बनने का मेरा एकमात्र कारण भारत के प्रति मेरा प्यार था। यह भारत में एक राजनयिक के रूप में मेरा दूसरा कार्यकाल है और मेरी पत्नी ने भारत से डाक्टरेट में अध्ययन भी किया है।’
महामहिम राजदूत लुओ झाहोई का स्वागत करते हुए, एलपीयू के चांसलर श्री अशोक मित्तल ने सांझा किया-‘एलपीयू परिवार की ओर से, मैं भारत में चीन के राजदूत लुओ झाहोई तथा अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं। दोनों देशों के बीच शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एलपीयू पहले से ही कई चीनी विश्वविद्यालयों के साथ काम कर रहा है। इसके अलावा, एलपीयू ने पहले ही एक चीनी शिक्षक श्री यांग झाओ की मदद से चीनी भाषा का पहला बैच शुरू कर दिया है।
महामहिम राजदूत लुओ झाहोई के एक उच्च प्रोफाईल प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे जिसमें कौंसलर-भारत में चीनी दूतावास डॉ जियांग यिली (राजदूत की पत्नी), कौंसलर-भारत में चीनी दूतावास श्री झांग जियानक्सिन, सचिव-भारत में चीनी दूतावास श्री हुआंग गैंग, अधिकारी-सांस्कृतिक कार्यालय से श्री यांग जून, अधिकारी-शैक्षिक अनुभाग से सन मेक्सिंग उपस्थित रहे।
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar