(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

एमजीएन आदर्श नगर में 'जनरेटिंग अवेयरनेस' विषय पर वार्तालाप






जालंधर (मोहित) :- एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए जनरेटिंग अवेयरनेस विषय पर वार्तालाप किया गया। जिसमें ऐसे विषयों को छुआ गया जो उनके आने वाले भविष्य में कारगर सिद्ध होंगे । प्रदीप सिंह व लखविंदर सिंह ने एन.टी.एस.इ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी इसे बहुत कठिन समझते हैं और इस से कतराते हैं । उन्होंने विद्यार्थियों की इस धारणा गलत ठहराते हुए कहा कि सतत परिश्रम और उचित मार्गदर्शन से इसमें सफलता प्राप्त की जा सकती है । स्कूल काउंसलर संगीता भाटिया ने विद्यार्थियों को अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखने व स्कूल को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए जागरुक किया । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए तथा हिंसा में अभद्र व्यवहार से अपने आप को दूर रखना चाहिए। इस अवसर पर कार्यकारी प्रिंसिपल के एस रंधावा भी उपस्थित थे ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar