(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

डिप्स गिलजीयां में हर रंग कुछ कहता है प्रतियोगिता आयोजित







जालंधर  जुलाई: डिप्स गिलजीयां में हर रंग कुछ कहता है प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दौरान प्रथम से तृतिय कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रंग भरो, चौथी से छटी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चित्रकारी, सातवीं तथा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने चित्र बनाओ रंग भरो प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने पेंटिंग आर्ट को सबके समझ प्रस्तुत किया। यह प्रतियोगिता स्कूल की प्रिंसीपल रेखा नैय्यर के नेतृत्व में आयोजित की गई।प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण रखा गया। जिसे मुख्य रखते हुए विद्यार्थियों ने अपनी चित्रकारी में पेड़ रहित शहर, स्वच्छ वातावरण, पर्यावरण में बने घर, ब्रह्रमांड के दृश्य, वृक्ष बिना धरती का दृश्य प्रस्तुत  किया।  जिसमें विद्यार्थियों ने शीट पर अपनी कला के रंग बिखेरते हुए पेंटिंग का नया अंदाज़ पेश किया। रंग भरो प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा के हरकरण सिंह, तरनप्रीत सिंह प्रथम, दूसरी कक्षा की मनदीप कौर व हरजोत सिंह दूसरे तथा तीसरी कक्षा की जसमीत कौर व रोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकारी प्रतियोगिता में चौथी कक्षा के सूजन, पांचवीं की मनदीप कौर ,पलक प्रीत कौर व अमनदीप कौर, छटी कक्षा की जसमीन कौर व कोमल विजेता रही। चित्र बनाओं रंग भरो प्रतियगिता में आठवीं कक्षा की मनदीप कौर, हरप्रीत कौर तथा हरमनदीप कौर विजेता रही।सभी विजेता विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों समज में घटित हो रही घटनाओं से सूचित करवाते हुए उनके मन के विचारों को एक नई सोच प्रदान करती हैं।

 




  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar