(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 49वें पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी | एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ATL (एटीएल) कम्युनिटी डे का आयोजन | जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया |

तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत नुक्कड़ नाटकों के द्वारा नशे से छुटकारा पाने के लिए किया जा रहा ह






जालन्धर : पंजाब सरकार की तरफ से राज्य को देश का सब से तंदुरुस्त राज्य बनाने के उदेश्य से राज्य में शुरू किये गए अपने किस्म के अलग तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत बहुत ही संजीदा प्रयास करनें के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे राज्य में नशे के कोढ को जडसे खत्म करके नौजवान पीढियों को रचनात्मक अगवाही रास्ते प्रदान करके उनकी शक्ति को राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास की ओर लगा कर राज्य और यहाँ के नागरिकों की ख़ुशहाली की एक नई कहानी लिखी जा सके।   पंजाब सरकार के इस सपने को पूरा करने के लिए जिले के डिप्टी कमिशनर जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा के योग्य नेतृत्व में  अलग -अलग विभागों की तरफ से पूरी लगन  और नैतिक जिम्मेदारी  को समझते हुए पूरी द्रिडता से इस मुहिम को सफल बनाने के प्रयास  किये जा रहे हैं। इसी कडी के अंतर्गत आज जिला यूथ कोआरडीनेटर जालन्धर श्री सैमसन मसीह के नेतृत्व में तंदुरुस्त पंजाब मिशन की लड़ी को आगे चलते हुए नशे के बरसाती प्रभावों से लोगों को जागरूक करें और उनको नशे के दलदल में धँसने से सचेत और शिक्षित करने के मनोरथ से जालन्धर के अलग-अलग इलाकों  में नहरू युवा केंद्र के वलंटियरों की तरफ से प्रभावशाली ढंग से नुक्कड नाटकों के द्वारा नौजवानों को नशे जैसी बुरे सामाजिक बुराई प्रति जागरूक किया गया।  श्री मसीह ने बताया कि नुक्कड़ नाटकों का नौजवानों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इस लिए उन्होने जिले के लोगों खासकर नौजवानों से अपील की कि नेहरू युवा केंद्र की तरफ से नशे की कुरीति और  अन्य  सामाजिक बुराईयों के प्रति लोगों को लामबंध करने के लिए पेश किये जा रहे नुक्कड़ नाटकों में अधिक से अधिक पहुँच करें को विश्वसनीय बनाया जाये और दूसरे को भी इस सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक करें  जिससे तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत राज्य को देश का सब से स्वस्थ  और खुशहाल राज्य बनाने के सपने को पूरा करके पंजाब को प्रमुख  बनाया जा सके।   श्री मसीह ने आगे बताया कि इन नुक्कड़ नाकटों में वालंटियर दविन्दर कौर, विशाल, गगन, गुरप्रीत सिंह, नीलम,शबनम, सोनिया और अलग अलग यूथ क्लबों  के प्रधान पवन, विशाल सिंह, गौरव आदि की तरफ से नशे के लत के प्रति लोगों खासकर नौजवानों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी नौजवानों और सदस्यों की तरफ से नशों का प्रयोग न करने और दूसरे को भी इस का प्रयोग करने से वर्जित करने के लिए कसम उठाई गई।
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar