(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

इनोसैंट हार्ट्स के सीनियर सैकेंडरी विभाग में विद्यार्थियों ने पावर प्वाइंट से विचार पेश किए






जालन्धर :- इनोसैंट हार्ट्स स्कूल के सीनियर सैकेंंडरी विभाग के विद्यार्थियों ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के ज़रिये अपने विचार पेश किए। इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों मेंं छुपी प्रतिभा को सामने लाना, उनके आई.टी. ज्ञान मेंं वृद्धि करना व उनकी शोध प्रक्रिया को और तेज़ करना था। यह पी.पी.टी. विभिन्न विषयों जैसेकि प्रिंसीपल्ज़ आफ हैरी फेउल, नोटबंदी, गरीबी व आर्थिकता की समस्याओंं पर आधारित था। सभी पी.पी.टी. विद्यार्थियोंं के स्तर के अनुसार तथा रुचिपूर्ण थे। मंच का संचालन कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ही किया गया। जज की भूमिका प्रो. राहुल जैन व शिखा ने निभाई। अम्बिका पसरीजा द्वारा प्रतिस्पर्धा के परिणाम घोषित किए गए। इस पी.पी.टी. प्रतिस्पर्धा में दीमांशु व तारिश ने पहला स्थान हासिल किया और श्रुज़ल व जसलीन दूसरे व हर्षिता व प्रियांशी तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा व परीक्षा प्रभारी गुरविंदर कौर मौजूद थे। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है और उनका बौद्धिक विकास भी होता है। ऐसे विद्यार्थी ही भविष्य में आई.टी. के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar