(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

पी.टी.यू परिणामों में डिप्स आई.एम.टी के 23 विद्यार्थी मैरिट में






जालन्धर :- डिप्स कालेज आई.एम.टी के 23 विद्यार्थियों ने पी.टूी.यू मैरिट में स्थान प्राप्त कर नए कीर्तिमान स्थापित किए। आई.के गुजराल पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा नवंम्बर 2017 में ली गई विभिन्न परीक्षा के परिणामों में डिप्स ईंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट एंड टैक्नोलोजी के विभिन्न कोर्स से संबधित 23 विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी मैरिट में स्थान प्राप्त किए। बी.एस.सी आई.टी समैस्टर पांच की लवनीत कौर ने मैरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। एम.एस.सी आई.टी भाग प्रथम के सोम प्रकाश ने मैरिट में पांचवां स्थान प्राप्त किया। बी.कौम प्रो.भाग तीसरे की जसबीर कौर ने छटा स्थान प्राप्त किया। बी.एस.सी एम.एल.एस भाग प्रथम की अफसाना बानो , बी.कॉम प्रो. भाग तीन की लवजोत कौर व दविंदर कौर , बी.एस.सी ए,टी.एच.एम भाग पांच के जगमीत सिंह रंधावा तथा जसदीप कौर , बी.एस.सी एम.एल.एस भाग पांच की हरमन प्रीत ने मैरिट में सातवीं स्थान प्राप्त किया। बी.काम प्रो. भाग तीसरे की मीनाक्षी चाहल तथा बी.एस.सी आई.टी भाग पांच की रिम्पल तथा व्बी.एस.सी ए.टी.एच एम भाग पांच की नरिन्द्रजीत कौर ने आठवां स्थान प्राप्त तिया। बी,कॉम प्रौ, भाग तीसरे की किरन, बी.एस.सी ए.टी.एच.एम भाग तीसरे की पवनदीर कौर तथा भाग पांचवें की अमनजोत , मनप्रीत तथा शिवानी ने नवम स्थान प्राप्त किया। बी.कॉम प्रो. भाग तीसरे की रमनदीप , बी.एस.सी एम.एल.एस भाग तीसरे की पल्लवीं कुमारी , तथा भाग पांचवों की अमनदीप कौर व अमीश डब्ब, बी.एस.सी ए.टी.एच.एम की नवदीप कौर तथा दलजीत कौर ने यूनिवर्सिटी मैरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर डिप्स चेन के चेयरमैन गुरबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी । इस दौरान डिप्स कैलेजिस के डायरैक्टर के.के हांडू तथा प्रिंसीपल सिमरनजीत सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar