(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

डी ए वी कॉलेज में एम एस सी फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, ज़ोआलॉजी और एम कॉम की सीटें समय से पहले भरी






-पिछले साल के मुक़ाबले इस साल स्टूडेंट्स में साइयन्स के प्रति अधिक रुझान, बी एस सी फ़ूड साइयन्स एंड टेक्नॉलजी की सभी सीटें हफ़्ते के अंदर भरी , फ़ूड इंडस्ट्री में बढ़ रही रोजगार की संभावनाओं और पिछले साल के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को देखते हुए डी ए वी कॉलेज में दाखिले लेने के विद्यार्थियों की दिलचस्पी बढ़ी :प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा 

 

-सी ए और सी एस स्टूडेंट्स के लिए भी ख़ास प्रावधान बनाए गए है और स्टूडेंट्स के लिए ख़ास लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जहाँ से वो अपने प्रफ़ेशनल इग्ज़ैम्ज़ के लिए बुक्स इशू करवा सकेंगे, बी कॉम में 450 से अधिक सीटें भरी जा चुकी है : प्रो वी के सरीन (वाइस प्रिन्सिपल)

-इस साल शुरू हुए नए  पोस्ट ग्रैजूएट डिप्लोमा इन वेब डिज़ाइनिंग एवं डिप्लोमा इन कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन पर स्टूडेंट्स की सबसे अधिक दिलचस्पी  

जालन्धर (साहिल):- डी ए वी कॉलेज जालंधर में नय शताब्दी सत्र में  विभिन्न कोर्सेज़ में दाख़िला बड़ी तेज़ी से चल रहा है, कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा ने बताया कि इस साल स्टूडेंट्स साइयन्स सबजेक्ट में अधिक रुचि दिखा रहें हैं। एम एस सी फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, ज़ोआलॉजी की सभी सीटें भर चुकी हैं और अभी भी स्टूडेंट्स इन कोर्सेज़ में दाख़िला लेने के लिए आवेदन कर रहें हैं। इन आवेदनों को कॉलेज के प्रतीक्षा सूची में रखा हुआ है, अगर किसी कारण कोई सीट ख़ाली होती है तो कॉलेज उन्हें  पत्राचार के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। डॉ अरोड़ा ने बताया हर साल की तरह इस साल भी एम कॉम की सीटें भर चुकी है और एम कॉम की प्रतीक्षा सूची सबसे लंबी है। कामर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो वी के सरीन ने बताया की हम एम कॉम में मेरिट को तो प्राथमिकता देते हीं हैं, पूरी लिस्ट तैयार कर ली गई है, लेकिन पहले आवेदन कर चुके स्टूडेंट्स को सीटों को पक्की कर दिया गया है।, लेकिन अगर कोई सीट ख़ाली होती है तो मेरिट को देखते हुए प्रतीक्षा सूची से स्टूडेंट को सीट आवंटित कर दी जाएगी। प्रो सरीन ने बताया कि इस साल स्टूडेंट एक साल के पोस्ट ग्रैजूएट डिप्लोमा फ़ायनैन्शल सर्विसेज़, वेब डिज़ाइनिंग और कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन के लिए भी काफ़ी उत्साह दिखा रहें हैं। प्रो सरीन ने बताया कॉलेज में पिछले साल एम कॉम, बी काम और पी जी डी एफ एस के स्टूडेंट्स की बैंकिंग, इन्शुरन्स और माइक्रो फ़ाइनैन्स में रिकार्ड प्लेस्मेंट हुईं। इस साल सी ए और सी एस स्टूडेंट्स के लिए भी ख़ास प्रावधान बनाए गए है और स्टूडेंट्स के लिए ख़ास लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जहाँ से वो अपने प्रफ़ेशनल इग्ज़ैम्ज़ के लिए बुक्स इशू करवा सकेंगे।

वहीं दूसरी और एम एस सी ज़ोआलॉजी के लिए कॉलेज में सबसे अधिक रुझान देखा गया, विभाग की अध्यक्ष डॉ करुणा मित्तल ने बताया कि हर साल ही ज़ोआलॉजी के स्टूडेंट्स बहुत अधिक होते हैं लेकिन इस साल एम एस सी ज़ोआलॉजी में दाख़िले के लिए बहुत अधिक आवेदन आए थे और हमने पहले आओ पहले पाओ की पूर्वनिर्धारित नीति पर अपनी पूरी सीटें भरी, लेकिन फिर भी हमें लगातार आवेदन मिल रहे हैं जिन्हें हम प्रतीक्षा सूची में डाल रहें हैं। एम एस सी फ़िज़िक्स और केमिस्ट्री का भी रुझान पिछले साल से अधिक मिल रहा है, दोनो कोर्सेज़ की भी सीटें भर चुकीं हैं। प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा ने कहा कि कॉलेज ने यूनिवर्सिटी से निवेदन किया है कि यूनिवर्सिटी कॉलेज को इन कोर्सेज़ में पाँच पाँच अतिरिक्त सीटें प्रदान करे जिससे प्रतीक्षा में खड़े स्टूडेंट्स को सीट्स मिल सके। डॉ अरोड़ा ने कहा की एम एस सी मेथस और कम्प्यूटर साइयन्स कोर्सेज़ में दाख़िले के मौक़े अभी बचे हुएँ हैं। एड्मिशन डेस्क ने बताया कि स्टूडेंट्स को उनके कोर्सेज़ की पूरी जानकारी और परामर्श दिया जा रहा है।

स्टूडेंट्स में बी एस सी फ़ूड साइयन्स एंड टेक्नॉलजी कोर्स की सबसे अधिक माँग चल रही है, बी एफ एस टी के अध्यक्ष प्रो भारतेंदु सिंगला ने बताया की बी एफ एस टी की सभी सीटें पहले ही हफ़्ते में भर गई थी। चार साल के इस कोर्स में पिछले कई सालों से डी ए वी कॉलेज के स्टूडेंट्स की प्लेस्मेंट सबसे अधिक रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस कोर्स की भारी माँग है और कॉलेज हर साल क्वालिटी स्टूडेंट मार्केट को दे रहा है। फ़ूड इंडस्ट्री में बढ़ रही रोजगार की संभावनाओं और पिछले साल के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को देखते हुए डी ए वी कॉलेज में दाखिले लेने के विद्यार्थियों की दिलचस्पी बढ़ी है। इस के बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ एस. के.अरोड़ा ने बताया कि फ़ूड इंडस्ट्री बहुत तेज़ी के साथ विकसित हो रही है। जिसके चलते इस में काम करने वाले लोगों की डिमांड में भी तेज़ी आई है। सिर्फ पंजाब, हिमाचल ही नहीं बल्कि भारत के हर राज्य से विद्यार्थी  डी ए वी कॉलेज में दाखिला लेने को आतुर है। जिसका सीधा सीधा यह कारण कॉलेज स्टाफ़ की योग्यता, प्लेसमेंट रिकॉर्ड, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग है। जिसके बाद हर विद्यार्थी ओर माँ बाप बच्चे के भविष्य को सुरक्षित महसूस करते है। विद्यार्थी अपनी मर्जी के अनुसार फ़ूड साइंस फ़ूड प्रोसेसिंग, फ़ूड टेक्नोलॉजी में दाखिला ले रहे है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar