(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

रोटरी क्लब जालंधर द्वारा मीटिंग आयोजित






जालंधर : पिछले दिनों रोटरी क्लब जालंधर द्वारा क्लब प्रधान रोटेरियन इर्विनदीप सिंह की अध्यक्षता में होटल वेस्ट वेस्टर्न मैं द्विसाप्ताहिक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री सरदार प्रगट सिंह विधायक जालंधर कैंट थे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर Rtn अशवनी सहगल ने मुख्य अतिथि का परिचय करवाया तदुपरांत PDG सुरिंदर सेठ ने मुख्य अतिथि को रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया जिसमे विशेष तौर पर स्कूलों में टॉयलेट और हाथ धोने को प्रोत्साहित करने के लिए hand wash लगाने,child लेबर स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म व स्कूल बैग वितरण के साथ साथ इस वर्ष इसी प्रकार के और प्रोजेक्ट्स से अवगत  कराया।साथ ही साथ विधायक सरदार प्रगट सिंह से अपील की गई कि जहां भी ऐसे किसी प्रोजेक्ट की आवश्यकता हो रोटरी क्लब जालंधर उपलब्ध रहेगा।विधायक सरदार प्रगट सिंह ने राजनीति और सिस्टम के तालमेल में सफलता असफलता पर रोशनी डालते हुए रोटरी क्लब जालंधर द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब में दिया आर्थिक योगदान धर्मस्थल पर दिए दान से ज्यादा उत्तम है।IPP rtn हरिन्दर सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव से मीटिंग समापन हुआ।PDG Dr पवन गुप्ता व सुरिंदर सेठ ने मुख्य अतिथि को फूलों व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।क्लब सेक्रेटरी बालकृष्ण मैनी, Srgt at Arms हरजीत पाल सिंह कोचर,Treasure अभिषेक चौधरी,PP सुभाष सूद,अमरजीत सिंह सूद,सतनाम सिंह वालिया,Dr सुरिंदर सिंह,प्रभपाल पन्नू उपस्थित थे।

 
 
 
 
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar