(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

इनोसैंट हार्ट्स में स्पोर्ट्स कैम्प सम्पन्न






* ग्रीन माडल टाऊन ब्रांच ने जीती ओवरआल ट्राफी

जालन्धर (अजय छाबड़ा):- इनोसैंट हार्ट्स , लोहारां में चल रहा तीन दिवसीय शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर विजयी टीमों एवं बैस्ट विद्यार्थियों को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र बांटे गए। शिविर के तीसरे दिन क्रिकेट, बास्केटबाल, कराटे, शतरंज, टेबल टैनिस के अंडर-14, 17, एवं 19 फाईनल मैच करवाए गए। इस अवसर पर बास्केटबाल में अंडर-14, 17 एवं 19 फाईनल मैच करवाए गए। इस अवसर पर बास्केटबाल में अंडर-14 में लोहारां, अंडर-17 में जी.एम.टी. ब्रांच विजयी रही। वालीबाल में लोहारां ब्रांच को पहला स्थान प्राप्त हुआ। क्रिकेट मैच में अंडर-14 एवं अंडर-19 में जी.एम.टी. एवं अंडर-17 में लोहारां ब्रांच विजयी रही। शतरंज में अंडर-14 में पारस (जी.एम.टी.), अंडर-17 में लोहारां ब्रांच विजयी रही। शतरंज में अंडर-14 में पारस (जी.एम.टी.), अंडर-17 में अनीश (जी.एम.टी.) एवं अंडर-19 में तनुल जिंदल को पहला स्थान प्राप्त हुआ। कराटे में जी.एम.टी. ब्रांच के नवदीप सिंह, भानु प्रताप, हार्दिक, आयुश एवं शरनजीत (लोहारां) ने पुरस्कार प्राप्त किए। अंडर-17 में वंश, निपुण, गुरतेज, आदिल एवं शरणजीत (लोहारां) ने पुरस्कार प्राप्त किए। बास्केटबाल में आसमन एवं दीक्षांत को बैस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला। क्रिकेट में ईशान कुकरेजा को बैस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला। वालीबाल में सुखप्रीत सिंह एवं प्रभजीत सिंह, कराटे में गुरतेज सिंह, टेबल टैनिस में हार्दिक को बैस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया। 

इस अवसर पर वाईस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, परीक्षा इंचार्ज गुरविन्द्र कौर, लोहारां इंचार्ज शालू सहगल, खेलों के इंचार्ज संजीव भारद्वाज एवं पूरा खेल विभाग उपस्थित था। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विजयी खिलाडिय़ों को बधाई दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar