(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

डीएवी कॉलेज जालंधर में 'अन्तर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम' के तहत पहुंची केरल से टीम सृजन






टीम सृजन द्वारा पेश किया गया केरल का प्रसिद्ध मार्शल आर्ट 'कलरिपट्टू'( पंजाब में गतका )

जालंधर :- डीएवी कॉलेज जालंधर में एन.एस.एस., एन.सी.सी., यूथ सर्विस क्लब द्वारा केरल राज्य से आए हुए डेलीगेट्स के साथ मिल कर सहायक डायरेक्टर युवके सेवा क्लब, जालंधर द्वारा इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस के कोऑर्डिनेटर प्रो. एस. के. मिड्डा द्वारा केरल से आई टीम सृजन के स्वागत के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने उनकी कॉलेज के विद्यार्थियों से जान-पहचान करवाई। प्रो. एस. के. मिड्डा ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम जीवन को जोशीला, स्वतंत्र एवम स्व:सुरक्षित बनाते हैं। इस दौरान युद्ध कला पर आधारित मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया, जिसका मौजूद वॉलंटियर्स द्वारा जोरदार तालियां बजाकर टीम का स्वागत किया।

प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के अंतर्गत सृजन गुरुकुल, केरल के देश विदेश से आए 10 विद्यार्थियों के दल द्वारा पेश की गई केरल की मार्शल आर्ट 'कलरिपट्टू' के बेहतरीन प्रदर्शन की भरपूर प्रशंसा की। इस टीम द्वारा पेश किए गए दिल दहला देने वाले करतबों के डीएवी के विद्यार्थियों का दिल जीत लिया। 'कलरिपट्टू' एक मलयालम शब्द है जिसका अर्थ है एक विद्यालय, शिक्षा हाल, अभ्यासशाला जहां पर मार्शल आर्ट का अभ्यास किया जाता है। एक पौराणिक कथा अनुसार कलरिपट्टू को बाबा परशुराम राम द्वारा मार्शल आर्ट के रूप में शुरू किया गया था। यह निहत्थे लोगों द्वारा अपनी स्व:सुरक्षा के लिए अपनाया गया । 

अंत में एनसीसी विंग से डा. समीर शर्मा ने सृजन टीम के अपने साथियों, विद्यार्थियों एवम अध्यापकों का यहां आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान डा. आई.एस. धामी, डायरेक्टर युवक सेवा क्लब, डा. सीमा शर्मा (यूथ कोऑर्डिनेटर), पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल से दीपक मेहता, सरकारी कन्या स्कूल बस्ती शेख से हरिंदर सिंह एवम युवक सेवा क्लब, जालंधर से सरवन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar